करगी रोडकोरबाछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

वन विकास निगम की कार्यवाही , अवैध रेत मिट्टी परिवहन करते ट्रेक्टर जप्त ।

दबंग न्यूज़ लाइव 

11.01.2026
कोटा – वन विकास निगम के तेंदुआ बीट में आज दो ट्रेक्टर को अवैध रेत और मिट्टी परिवहन करते समय विभाग के गस्ती दल ने पकड़ा । गस्ती के दौरान ही सागौन तस्करी करने वालो से चार लट्ठा सागौन भी जप्त किया गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह विभाग का गस्ती दल जब बीट की गस्ती में था उसी समय दो ट्रेक्टर निगम की सीमा के अंदर रेत और मिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पाए गए । जिनसे पूछताछ में बाद तेंदुआ रेंज के अधिकारी वैभव साहू और उनके साथ सहायक अधिकारी अरुण सिंह ने दोनो ट्रेक्टर पर कार्यवाही करते हुए इनकी जप्ती बनाई है ।

वन विकास निगम के डी एम सत्यदेव शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि- एम डी सर के निर्देश से हर रेंज में रेंज अधिकारी के नेतृत्व में एक सर्चिंग टीम बनाई गई है जिनका पेट्रोलिंग शेड्यूल भी नियत किया गया है उसी तारतम्य में आज कोटा के तेंदुआ रेंज में रेंज अधिकारी वैभव साहू में नेतृत्व में टीम गस्ती पर थी उस समय ये कार्यवाही की गई है । जिसमे दो ट्रेक्टर जिनमे एक मे रेत और दुसरे में मिट्टी का परिवहन किया जा रहा था । इसके साथ ही चार लोग कांधे में सागौन के लट्ठ लेकर जा रहे थे टीम को देखकर वे लकड़ी छोड़ कर भाग गए लकड़ी जप्त कर ली गई है ।

Related Articles

Back to top button