करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

वनग्राम कुरदर में कर्मदक्ष एन.जी.ओ. ने खाद्य सामाग्री का वितरण किया ।

जनपद सदस्य विद्यासागर ओरकेरा मौजूद रहे ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 08.07.2020

 

सुमन पाण्डेय
बेलगहना-करोना काल में जिनके पास आय के कोई साधन नही रह गये है या जो निराश्रित हैं ऐसे लोगो को कर्मदक्ष समाजसेवी संस्था ने खाद्य सामाग्री के पैकेट का वितरण किया जिसमें दाल,मटर,तेल,आलू,प्याज,हल्दी,धनिया,मिर्च और मसाला आदि सामाग्री थी।

उक्त संस्था द्वारा करोना काल के दौरान बिलासपुर जिले के कोटा विकास खण्ड और कोरबा जिला के पाली विकास खण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य सामाग्री का वितरण किया जा रहा है इसी तारतम्य में बेलगहना क्षेत्र के आठ क्वारिनटाईन सेंटरों में मास्क,सेनेटाइजर का भी वितरण किया गया कर्मदक्ष एनजीओ के प्रोग्राम कोआर्डिनेटर सुरेश पटेल ने बताया कि कुछ क्वारिनटाईन सेंटरों को पीपीई किट और थर्मल स्कैनर भी संस्था द्वारा बांटा गया है । चुंकि कोराना काल में बहुत से गरीब और असहाय लोगों के सामने पेट पालने के लिए अनाज का संकट भी है इसलिए हमारी संस्था ऐसे लोगों के मदद के लिए सामने आयी है कुरदर क्षेत्र में यहां के स्थानीय जनपद सदस्य विद्यासागर के विशेष आग्रह पर खाद्य वितरण के लिए हम आयें हैं। वन ग्राम कुरदर में खाद्य सामाग्री वितरण कार्यक्रम के दौरान जनपद सदस्य विद्यासागर ओरकेरा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button