रतनपुर से प्रशिक्षु डीएसपी मेहर सरकंडा थाने तो कृष्णा पाटले को बिल्हा का चार्ज ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 09.09.2020
बिलासपुर – जिले में प्रशासनिक दृष्टिकोण से अस्थाई रूप से कुछ थानों में फेरबदल की गई है । इस फेरबदल का आदेश आज बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी हुआ है ।
इस आदेश के बाद कोटा टीआई राजकुमार सोरी को यातायात थाना का जिम्मा मिला है तो यातायात में पदस्थ कृष्णा पाटले को बिल्हा थाने की जिम्मेदारी दी गई है । राजकुमार सोरी के कोटा से जाने के बाद उनकी जगह तारबहार से निरीक्षक प्रकाशकांत कोटा में पदभार संभालेंगे इसी के साथ रतनपुर में प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर को सरकंडा थाने की जिम्मेदारी दी गई है जबकि उनकी जगह रक्षित केन्द्र से हरविंदर सिंह को रतनपुर थाने में पदस्थ किया गया है ।