कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending
एनसीसी दिवस पर एनसीसी कैडटों ने दिया स्वच्छता का संदेश ।
राममंदिर और तालाब की सफाई के साथ मनाया एनसीसी दिवस ।

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 24.11.2024
करगीरोड कोटा – एनसीसी दिवस के दिन सेजस के एनसीसी कैडटों ने स्वच्छता और सफाई का महत्व बताते हुए एक रैली का आयोजन किया साथ ही नगर के राममंदिर के प्रांगन और देवरिहा तालाब पर साफ सफाई करते हुए लोगों को इसका महत्व भी बताया ।
एनसीसी दिवस के उपल्क्षय पर कमान अधिकारी 7 सीजी एनसीसी बटालियन बिलासपुर के निर्देशानुसार सेजस डी के पी कोटा के 90 एनसीसी कैडेट के द्वारा राम मंदिर परिसर एवं देवरिया पर तालाब में साफ सफाई करते हुए जन जागरूकता रैली निकाली गई ।
एनसीसी कैडटों के बीच कोटा तहसीलदार प्रकाश साहू भी पहुंचे और उन्होंने बच्चों के कामों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया ।