कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना -ठेकेदार ने पांच साल की गारंटी ली ,पांच साल में रोड हो गई खस्ता हाल ।

अब थूक पालिस किया जा रहा ,,पंडरिया के कुई का मामला ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 21.11.2024

कवर्धा/पंडरिया – प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पंडरिया विकासखंड के कुई से लेकर बदना तक लगभग 14 किमी की रोड का निर्माण 201.39 लाख की लागत से 2019 में जलवा कंस्ट्रक्शन के माध्यम से करवाया गया था । करोड़ों रूपए के इस रोड की गारंटी मात्र पांच साल थी और मजे की बात की पांच साल पूरे होते होते इस रोड को थूक पालिस की जरूरत पड़ गई मतलब समझा जा सकता है कि अपने यहा करोड़ों की रोड की गारंटी हजार रूपए के एक टीव्ही की गारंटी अवधी के समान हो गई है ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडरिया के कुई से लेकर बदना तक बनी प्रधानमंत्री सड़क की हालत खराब हो चुकी है जिससे गांव वालों को आने जाने में दिक्कत हो रही है । विभाग इस रोड पर ऐसा पेच वर्क करवा रहा है कि लगता है पान में चूना लगाया जा रहा हो ।

गांव वालों ने जब पेच वर्क करने वालों से थोड़ा अच्छे से मटेरियल डालने के लिए कहा तो ठेकेदार के लोगों ने गांव वालों को चूप रहने के लिए कह दिया कि जैसा काम हो रहा है वैसा ही होगा हम अपने घर से मटेरियल लाकर डालेंगे क्या । इस समय पीएमजेएसवाई का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी यहां नहीं था ये देखने के लिए कि काम कैसा हो रहा है । इस संबंध में विभाग के अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई ।

Related Articles

Back to top button