करोड़ों के भूमि पूजन का कार्यक्रम का कार्ड बना विवाद ।
स्थानीय विधायक की अनदेखी पर भड़के कांग्रेसी ,कल हो सकता है विरोध ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 24.11.2024
करगीरोड कोटा – कोटा में कल आयोजित होने वाले लगभग छह सौ तिहत्तर लाख के विभिन्न कार्यक्रमों का लोकार्पण समारोह कल विवाद में पड़ सकता है और इसका मुख्य कारण है इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए छपे आमंत्रण पत्र । इस आमंत्रण पर में दर्जनों नेताओं और जनप्रतिनिधियों के नाम है लेकिन कोटा के स्थानीय विधायक अटल श्रीवास्तव का नाम ही नहीं है मतलब साफ है कि इस पूरे कार्यक्रम में विधायक की मौजूदगी नहीं रहेगी ।
कोटा में कल विभिन्न योजनाओं के तहत 673.43 लाख रूपए से कई कार्यों का उन्नयन और सौंदर्यीकरण होना है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव उपस्थित होंगे । इनके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री भाजपा और कोटा के छाया विधायक प्रबल प्रताप सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भी कई भाजपा के नेता उपस्थित होंगे ।
इस शासकीय कार्यक्रम के दौरान कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव की अनदेखी करना अब कार्ड छपवाने वाले के लिए गले की फांस बन सकता है । कार्ड देखने के बाद कोटा के कांग्रेसी भड़के हुए है और कल के कार्यक्रम के दौरान इनके द्वारा विरोध प्रदर्शन करने की बात सामने आ रही है ।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने कहा कि – “कार्यक्रम शासकीय मद से हो रहा है और आयोजन भी शासकीय है ऐसे में कोटा के चुने हुए विधायक को नजर अंदाज करना सहीं नहीं है । कल कांग्रेस इसका लोकतांत्रिक ढंग से जय स्तम्भ चौक में धरना प्रदर्शन करेगी ।”
नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि कुलवंत सिंह का कहना था कि – “इस बारे में उन्होंने कोटा एसडीएम और नगर पंचायत के सीएमओ से बात कर इस बारे में आपत्ति जताई है ।”
बहरहाल इस ठंड के मौसम में कल कोटा की राजनीति फिर गर्म हो सकती है । वैसे भी कांग्रेस नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर दो दिन बाद एसडीएम कार्यालय का घेराव करने वाली है ।