कोटा में एक तरफ विकास कार्यो का लोकार्पण , दूसरी तरफ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन ।
कोटा में 673 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण किया उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 21.11.2024
करगीरोड कोटा – कोटा नगर पंचायत को आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न विकास कार्यो और सौंदर्यीकरण के लिए 673.43 लाख के कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन कर ये सौगात दी ।
कोटा नगर पंचायत यू तो शुरू से ही उपेक्षित ही रहा है लेकिन उपमुख्यमंत्री अरूण साव के कोटा से नजदीकी संबंध होने के कारण कोटा के लोगों का उम्मीद थी कि कोटा नगर पंचायत के विकास के लिए सरकार जरूर कुछ करेगी और ऐसा ही हुआ आज कोटा में उन्होंने विभिन्न विकास कार्यो के लिए एक बड़ी राशि की सौगात दी ।
कोटा पहुंचे अरूण साव ने छत्तीसगढ़ी भाषा में अपना भाषण शुरू करते हुए कहा कि – ये मेरा ससुराल है जब दामाद ससुराल आता है तो कुछ ले के जाता है लेकिन मै देने आया हूं उन्होंने कहा कि ससुराल वालों को खुश रखना पड़ता है इसलिए आज सात करोड़ इकतालिस लाख के कार्यो की सौगात देने आया हूं । उन्होंने नगर पंचायत की साफ सफाई को लेकर भी इसे बेेहतर करने की बात कही ।
कोटा नगर पंचायत में जहां तक करोड़ों के कामों का लोकार्पण हो रहा था वहीं कांग्रेस ने जयस्तंभ चौक में कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अटल श्रीवास्तव की अनदेखी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया । इस पूरे कार्यक्रम के लिए जो आमंत्रण पत्र छपा था उसमें विधायक अटल श्रीवास्तव की अनदेखी कर दी गई थी ।
कुछ लोगों ने दबी जुबान से ये भी कहा कि कार्ड में भले विधायक का नाम नहीं था लेकिन विधायक प्रतिनिधि का तो नाम था यदि आपत्ति थी तो विधायक प्रतिनिधी ने पहले क्यों नहीं किया ।
बहरहाल ये पक्ष विपक्ष की राजनीति चलते रहती है और आगे भी चलेगी लेकिन कोटा नगर पंचायत के लिए ये अच्छी खबर है कि विकास कार्यो के लिए बड़ी राशि स्वीकृत हुई है जिसकी कोटा नगर पंचायत को आवश्यकता थी देखना होगा अब इस राशी का उपयोग कैसे होता है ।