छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरमरवाहीरायपुर

कोटा नगर पंचायत को नगरपालिका बनाने की अधिसूचना जारी ।

किसी को आपत्ति हो तो 21 दिन के अंदर आपत्ति दर्ज कर सकता है ।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 25.11.2025
करगीरोड कोटा – कोटा नगर पंचायत के नगर पालिका बनने का रास्ता साफ हो चुका है । छत्तीसगढ़ शासन के गजट में इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है । साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि किसी को इससे दिक्कत आपत्ती हो तो 21 दिन के भीतर वो अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है लेकिन लगता नहीं कि कोई आपत्ति दर्ज होगी क्योंकि सभी को इस अवसर का इंतजार था कि कब कोटा नगर पंचायत फिर से अपने पुराने स्वरूप नगर पालिका के दर्जे को प्राप्त करता है ।

कोटा नगर पंचायत में पिछले दिनों अटल चौक के लोकार्पण में आए प्रदेश के डिप्टी सीएम अरूण साव ने मंच से नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा की थी ।

अधिसूचना में कोटा नगर पंचायत की वर्तमान सीमा ही नगर पालिका की सीमा होगी इससे साफ हो गया है कि कोटा नगरपालिका की सीमा में इसके आस पास के कुछ ग्राम पंचायतों के शामिल होने की अटकलों पर भी विराम लग गया है ।

बहरहाल इतिहास में कभी नगरपालिका रही ये नगर पंचायत शायद देश की ऐसी पहले नगरपालिका रही होगी जो समय के साथ महानगरपालिका नहीं नगरपंचायत बन गई थी अब फिर से इसके नगर पालिका बनने का रास्ता साफ हो गया है । इसके लिए नगर की जनता के साथ ही डिप्टी सीएम अरूण साव भी बधाई के पात्र है ।

Related Articles

Back to top button