पहले खाकी पेंट शर्ट यूनिफार्म के साथ नीले रंग के सलवार कुर्ता था यूनिफार्म ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 05.09.2020
रायपुर – प्रदेश में अब महिला पुलिस कर्मी नीले रंग के सलवार कुर्ते में नजर नहीं आएंगी । पुलिस मुख्यालय से निकले आज एक आदेश के बाद अब नीले सलवार कुर्ते की जगह खाकी सलवार कुर्ता और दुपट्टा यूनिफार्म होगा ।
पहले महिला पुलिस कर्मी के लिउ खाकी पेंट शर्ट की यूनिफार्म के साथ ही नीले रंग के सलवार कुर्ता यूनिफार्म में शामिल था लेकिन आज जारी हुए एक आदेश के बाद अब खाकी पेंट शर्ट तो यूनिफार्म में रहेंगी ही इसके अलवा नीले रंगे के सलवार कुर्ते की जगह महिला पुलिस कर्मी अब खाकी रंग के ही सलवार कुर्ते और दुपट्टे में नजर आएंगी ।