आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 15.08.2020
रियाज अशरफी
पाली – पाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बक्साही के प्रेम सिंह मेश्राम द्वारा दिनांक घटना 23,3, 20 को प्रातः 11से12 के बीच चरित्र शंका को लेकर अपने घर में लड़ाई झगड़ा कर पत्नी कीर्ति मेश्राम को हाथ मुक्का तवा, बेलचा, से मारपीट कर हाथ को रस्सी से बांधकर अपने घर के पीछे स्थित कुआं में डालने हेतु जा रहा था जिसे उसके बड़े भाई श्री लाल द्वारा डांट कर मना किया गया। तब वह अपने पत्नी को घर अंदर ले जाकर दरवाजा बंद कर मिट्टी तेल उसके ऊपर डाल कर माचिस से आग लगा दिया था जो मोहल्लेवासी दरवाजा तोड़कर मृतिका को बचाने की कोशिश किए थे ।
सरपंच पति महेत्तर सिंह के द्वारा घटना की सूचना डायल 112 को देते हुए सीएससी पाली में उसे भर्ती कराया गया था। बाद में शाम को पाली से उसे सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया था। जो लगातार तीन दिन तक इलाज रत थी। परंतु 27,3, 20 को प्रातः 7 :45 बजे उसका निधन हो गया था। तब सिम्स चैकी में मर्ग पंचनामा नवविवाहित होने से कार्यपालक दंडाअधिकारी मंजुला साहू द्वारा की गई थी तथा शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। उक्त मर्ग डायरी बाद में घटना स्थल थाना पाली का होने से भेजी गई ।जो थाना पाली में 30 ,5,20 को मर्ग क्रमांक 54/ 20 कायम कर विवेचना कार्यवाही की गई ।
उपरांत डायरी थाना पाली को घटनास्थल होने से प्राप्त हुई थी जो थाना पाली में मृतक के परिजनों तथा ग्राम वासियों एवं आरोपी तथा उसके परिवारजनों से पूछताछ कर साक्ष्य संकलित किया गया तब मामले में प्रथम दृष्टया अपराध हत्या का होना पाए जाने से आज दिनांक 14, 8,20 को अपराध क्रमांक 189/ 20 धारा 302 भादवि कायम की गई तथा मामले के आरोपी प्रेम सिंह के द्वारा घटना स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त लोहे का बेलचा तथा तवा एवं मिट्टी तेल की खाली जरकिन उसके घर से बरामद किया गयाI
मामले में आरोपी प्रेम सिंह पिता जय सिंह मेश्राम 32 वर्ष साकिन बक्साही थाना पाली के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आज दिनांक 14 अगस्त को 2:00 बजे गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर माननीय न्यायिक दंडाधिकारी महोदय पाली के यहां पेश किया गया जमानत के अभाव में जेल वारंट बनने से आरोपी को कटघोरा उप जेल दाखिल किया गया है मामले में आरोपी प्रेम सिंह द्वारा जांच के दौरान लगातार एक माह तक अपनी उपस्थिति छिपानेहुये अपराध से बचाने का काफी प्रयास किया गया।
अंततः पुलिस के कब्जे में आकर वह जेल के शिकंजे में है इस प्रकार पत्नी के ऊपर अन्य युवक से प्रेम सम्बंध होने की शंका कर आरोपी द्वारा इस प्रकार अमानवीय कृत्य करते हुऐ हत्या जैसे जघन्य अपराध घटित किया गया और इस हत्या जैसे महत्वपूर्ण अपराध को सुलझाने में थाना पाली निरीक्षक लीलाधर राठौर उप निरीक्षक अशोक शर्मा एवं आरक्षक अनिल कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।