कोटा क्षेत्र में फिर से एक कोल वाशरी….लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर ।
दिसम्बर में होगी जनसुवाई लेकिन सिर्फ दिखावे के लिए क्योंकि फैसले लिए जा चुके हैं ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 01.12.2025
करगीरोड कोटा – अमाली ग्राम पंचायत के लोगों ने कहा है कि यहां खुलने वाली कोल वाशरी को वे खुलने नहीं देंगे लेकिन क्या वाकई में ऐसा होगा ? क्या ग्राम सभा और जनसुवाई में इनकी बातों को सुना जाएगा ? शायद नहीं…और यहां शांयद की भी जरूरत नहीं है क्योंकि ना तो ग्राम सभा की बात सुनी जाएगी और ना ही जनसुवाई में लोगों के विरोध और उनकी बातों को ही तव्वजों दी जाएगी ।

मामला है कोटा क्षेत्र में एक और कोलवाशरी के खुलने का । यूं भी कोटा के आस पास पहले से कई कोलवाशरी संचालित है जिनमें भी कई अनियमितताएं हैं । यहां भी जनसुवाई हुई लेकिन सुनी गई सिर्फ कोलवाशरी के प्रबंधन की ।

कोटा के ग्राम पंचायत अमाली में खुलने वाल कोल वाशरी के लिए छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा सर्व संबंधित को सूचना का प्रकाशन किया गया है । इस जन सुनवाई में मेसर्स विराज अर्थ फ्यूजन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा ग्राम अमाली में लगाए जा रहे भारी माध्यम चक्रवात प्रौद्योगिकी पर आधारित ग्रीनफील्ड वेट टाइप कोल वाशरी परियोजना – 2.6 एमटीपीए कुल क्षेत्रफल 9.71 हेक्टेयर के पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक जन सुनवाई 22/12/25 को 11 बजे शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय स्थित खेल मैदान में रखी गई है ।
उक्त प्रस्तावित परियोजना के संबंध में आपत्ति सुझाव टीका टिप्पणी इस सूचना के जारी होने के 30 दिवस के अंदर क्षेत्रीय कर्यालय छ.ग पर्यावरण संरक्षण मंडल बिलासपुर में किया जा सकता है । सूत्रों से ये भी जानकारी प्राप्त हुई है कि ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच द्वारा बिना ग्राम सभा किए और पंचों को जानकारी दिए फर्जी तरीके से मोटी रकम लेकर एनओसी जारी कर दी गई थी जिसका विरोध वर्तमान पंचायत बॉडी कर रही है ।
ग्रामीणों ने होने वाली जन सुनवाई में कोल वाशरी खुलने के विरोध में कहा है कि वे इसे नहीं खुलने देंगे। उनका कहना है कि पहले से गतवा फाटक के पास मौजूद कोयला डंप और रेक लगने के कारण उनके गांवों में धूल और प्रदूषण बढ़ गया है, जिससे फसल और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।
प्रदूषण और स्वास्थ्य संबंधी चिंताएँ बढने लगी है ग्रामीणों ने बताया है कि मौजूदा कोल वाशरी से भारी मात्रा में धूल उड़ रही है, जिससे फसलें खराब हो रही हैं और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही हैं। उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है स ग्रामीण इस नए खुलने वाली कोल वाशरी को अपने गांवों के लिए ष्कालष् बता रहे हैं और कहा कि हम इसका कड़ा विरोध करेंगे I
जनपद सदस्य धर्मेन्द्र देवांगन नें कहा कि – बिना ग्राम सभा अनुमोदन के कोलवाशरी के लिए फर्जी एनओसी दिया गया है जिसका रिकार्ड भी हमारे पास है किसी भी स्थिति में खुलने नही दिया जाएगा जनमानस के लिए यह घातक है और जन सुनवाई अमाली में होनी थी जिसे कोटा कालेज में रखा गया है I
ग्रामवासी छोटू जयसवाल नें कहा कि – कोलवाशरी का हम पूरजोर विरोध करते है लोगों को दमा खांसी और बिमारी झेलनी पडेगी साथ ही फसल चौपट होगी कोलवाशरी खुलनें नही दिया जाएगा जन सुनवाई में विरोध होगा I
ग्रामवासी राजू यादव का कहना था – अगर यहां कोलवाशरी खुलता है तो इसके डश्ट और राखड से लोग हमेशा परेशान रहेंगे ग्रामीणों का जीवन बरबाद हो जाएगा इसलिए यहां नही खुलना चाहिए I



