कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुरशिक्षा

स्वामी आत्मानंद स्कूल में इस तारीख से होगा आनलाईन एडमिशन ।

ऐसे कर सकते हैं अप्लाई ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 07.04.2023

रायपुर – छत्तीसगढ़ शासन की शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहे स्वामी आत्मानंद स्कूलों में आगामी सत्र के लिए दस अप्रेल से आनलाईन प्रवेश शुरू हो जाएंगे । अभिभावक आफलाईन भी आवेदन कर सकते हैं ।

छत्‍तीसगढ़ में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2023-24 प्रवेश के लिए 10 अप्रैल से आवेदन शुरू हो रहे हैं। लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक छात्र आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह से पांच मई तक आवेदन कर सकते हैं।

सीटों से अधिक संख्या में आवेदन मिलने पर लाटरी के माध्यम से छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। पांच से 10 मई के बीच लाटरी और स्कूल का आवंटन किया जाएगा। 11 से 15 मई के बीच छात्र को आवंटित स्कूल में प्रवेश संबंधित सारी प्रक्रिया पूर्ण करना होगा।

एक छात्र एक ही स्कूल में पढ़ने के लिए आवेदन कर सकता है। अभी स्कूल में पढ़ रहे छात्र को अगली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। महतारी दुलार योजना के तहत कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को प्रवेश प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन करते समय मृत्यु प्रमाण-पत्र अवश्य संलग्न करें।

Related Articles

Back to top button