मुंगेली वन विभाग कुभंकर्णी निंद में ,जंगलों पर लोग कर रहे कब्जा ।
खुड़िया रेंज कंसरी बीट क्रमांक 1523 के जंगल पर अतिक्रमण ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 29.06.2024
खुशवंत कश्यप
मुंगेली/लोरमी – मुंगेली वन विभाग के अंतर्गत आने वाले खुड़िया रेंज के कंसरी बीट क्रमांक 1523 के लगभग 214 हे. वन क्षेत्र पर वहीं के रहने वाले कुछ लोग अतिक्रमण कर रहे हैं लेकिन मुंगेली वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को या तो इस बात की जानकारी नहीं है या फिर जानकारी होने के बाद भी वो इसे नजरअंदाज कर रहे हैं दोनो ही स्थिति में ये मामला गंभीर है यदि जानकारी होने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही तो मामला और भी ज्यादा गंभीर है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुड़िया रेंज के कारीडोगरी कंसरी वन क्षेत्र में कंसरी गांव के लगभग चालिस से ब्यालिस परिवार वन क्षेत्र की 214 हे.जमीन पर कब्जे की तैयारी कर रहे हैं और यहां जुताई करके अपने खेत बना रहे हैं । इतने बड़े पैमाने पर हो रहे अतिक्रमण की जानकारी विभाग को नहीं होगी ये बात गले से नहीं उतरती ।
खुड़िया वन क्षेत्र के इस बीट पर पहले भी इन लोगों को तीन बार अतिक्रमण से रोका गया था लेकिन उसके बावजूद इस बीट पर फिर से अतिक्रमण किया जा रहा है । अतिक्रमण करने वाले जानते हैं कि वन विभाग का कानून काफी लचीला है और विभाग के जिम्मेदार लोग भी बार बार ज्यादा जहमत उठाएंगे नहीं इसलिए अतिक्रमण करने वाले फिर से एक बार उसी क्षेत्र में कब्जे को लेकर सक्रीय हो गए हैं ।
इस पूरे मामले की लिखित में नामजद शिकायत ग्राम पंचायत अखरार के सरपंच और ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और वन विभाग से करते हुए वन क्षेत्र पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का निवेदन किया है ।
पंचायत का कहना है कि पूर्व में भी इस क्षेत्र में लोगों ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया था जिसे समय समय पर राजस्व के अधिकारियों और पुलिस के सहयोग से हटाया गया था लेकिन ठोस कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले बढ़े हुए हैं । यदि प्रशासन वन क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराता है तो ग्राम पंचायत अखरार के लोग इसे मुक्त कराने आंदोलन करेंगे या फिर बाकी जमीन पर अपने मवेशियों के साथ अतिक्रमण करने को बाध्य होंगे ।