बारिश में स्कूल पहुंचना हुआ दुभर ,सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्कूल का हाल बेहाल ।
कुछ दिन पूर्व इस स्कूल का लेखापाल भी पालकों से ठगी कर भाग गया ।
सेंट जेवियर्स स्कूल में स्कूल खुलते ही समस्याओं का अंबार ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 07.05.2024
करगीरोड कोटा – शहर के सबसे मंहगे अंग्रेजी स्कूलों में से एक का पहुंच मार्ग पहली बारिश के बाद ही दलदल हो गया है इससे अपनी सायकल से स्कूल आने वाले बच्चों के साथ ही यदि कोई पालक अपने बच्चे को बाईक या स्कूटी से छोड़ने जाता है तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
ऐसा नहीं है कि इस स्कूल में ये समस्या इसी साल से आई है पिछले कई साल से मेन रोड से स्कूल पहुंचने वाली सड़क की हालत खराब है । स्कूल प्रबंधन अपने से कुछ करने की बजाय नेता ,ग्राम पंचायत या विधायक सांसद के भरोसे बैठा है जिससे ये समस्या और जटिल हो गई है ।
एक पालक ने वीडियो और फोटो दबंग न्यूज लाईव को भेजते हुए कहा कि ये हाल है स्कूल का ,फीस तो तगड़ा लेते हैं लेकिन सुविधा कुछ नहीं बच्चों को छोड़ने आओ तो इतनी परेशानी इससे लगता है स्कूल ही बदल दिया जाए ।
ज्ञात हो कि कुछ ही दिन पूर्व इस स्कूल से एक गंभीर मामला और सामने आया था जिसमें यहां के एकाउंटेंट ने बच्चों के पालकों से फीस के पैसे लिए और फरार हो गया पालक अभी उसी समस्या को सुलझाने में जुटे हुए है ।
स्कूल मैनेजमेंट की सुप्रिया मैडम का कहना था – हमने आज सुबह ही ग्राम पंचायत के उपसरपंच से इस बारे में बात की है उनका कहना है कि काम प्रगति पर है ।
गजब जवाब है पंचायत अपने पंचायत में ध्यान नहीं दे रही है यहां बता रही कि काम प्रगति पर है । बहरहाल अभी तो सत्र शुरू हुआ है देखते जाईए इस स्कूल से और क्या क्या निकल कर सामने आता है ।