करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

रायपुर ब्रेकिंग – पाठ्य पुस्तक निगम में 72 करोड़ 5 लाख के भुगतान मे अनियमितता।

बिना स्वीकृति के एक प्रिंटर्स को 8 करोड़ 92 लाख के भुगतान का मामला उजागर ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 17.03.2021

 

रायपुर छत्तीसगढ़ पाठय पुस्तक निगम में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है और ये मामला करोड़ो के आर्थिक अनियमितता का है । जानकारी के अनुसार पाठ्य पुस्तक निगम में लगभग 72 करोड़ रूपए की आर्थिक अनियमितता सामने आई है । पाठय पुस्तक निगम ने एक प्रिटर्स को बिना काम किए ही आठ करोड़ 92 लाख का भुगतान कर दिया है । मामला 2019 का बताया जा रहा है ।


इस मामले में पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने अधिकारियों से जवाब मांगा है । ये पूरी अनियमितता तब सामने आई जब पाठृय पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने विभाग की आडिट रिपोर्ट देखी । उक्त प्रिटर्स को आठ करोड़ 92 लाख रूपए चेक से भुगतान किया गया है जिसमें भी कई अनियमितता सामने आई है ।


शैलेष नितिन त्रिवेदी का कहना है – पैसे ट्रांसफर करने के लिए जो चेक काटा गया था वह चेक भी नियमों के खिलाफ जारी किया गया था इस मामले में दोषियों को नहीं किया जाएगा माफ। 19 मार्च तक प्रिंटर से मांगा गया जवाब , जवाब नही आने पर होगी कानूनी कार्यवाही ।

 

Related Articles

Back to top button