गोली कांड के बाद बढ़ी एटीआर की सुरक्षा और चौकसी ।
एटीआर के सभी कर्मचारी अधिकारी लगे रात्री गश्त में ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 14.01.2026
बिलासपुर – अचानकमार टाईगर रिजर्व के सुरही वन परिक्षेत्र के कोर जोन में अवैध रूप से घुसकर रात के समय गन लहराने वाली घटना ने अचानकमार टाइगर रिजर्व के सुरक्षा की पोल खोल दी थी । सुबह से देर रात तक फिल्मी स्टाईल में चार चक्के में सवार तीन लोगों ने टाईगर रिजर्व के हर नियम कायदे और सुरक्षा को ध्वस्त कर दिया था । लेकिन इस घटना से सबक खाए अचानकमार टाईगर रिजर्व प्रबंधन ने अब पूरे एटीआर की सुरक्षा व्यवस्था को नए सीरे से कसना शुरू कर दिया है ।

एटीआर के सभी जोन में अब रात्री गश्त और चौकसी तेज कर दी गई है । हर जोन में वहां पदस्थ अधिकारी और कर्मचारी पूरी रात गश्त में रहते हैं ताकि हर संदिग्ध गतिविधियों को रोका जा सके । अचानकमार टाईगर रिजर्व में अभी भी कई गांव हैं जिनके विस्थापन की प्रक्रिया होनी है । स्थानीय लोगों का आना जाना यहां लगा रहता है ऐसे में टाईगर रिजर्व की सुरक्षा और भी जरूरी हो जाती है ।

अचानकमार टाईगर रिजर्व में इन दिनों बाघों की संख्या में भी ईजाफा हुआ है और पर्यटकों को इसकी साईटिंग भी देखने को मिल रही है जिससे आने वाले दिनों में एटीआर में पर्यटकों के बढ़ने की संभावना रहेगी ऐसे में यहां सुरक्षा के और पुख्ता इंतजाम की जरूरत होगी ।

इस संबंध में अचनाकमार टाईगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर यू आर गणेशन ने जानकारी देते हुए कह कि – “टाईगर रिजर्व की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है दुबारा वैसी घटना हम बर्दाश्त नहीं करेगें । किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए हमने चौकसी बढ़ा दी है । रात्री के समय भी सभी जोन में कर्मचारी गश्ती में रहते हैं । दिन के समय पैदल गार्ड एसटीएफ और टाईगर ट्रेकिंग वाले सुरक्षा व्यवस्था संभालते हैं जिनकी हर दिन की रिपोर्ट ली जा रही है ।जनजागरूकता बढ़ाने पर भी कार्य किया जाएगा ।”
फिलहाल टाईगर रिजर्व में बंदूक लहराने और फायरिंग करने वाले आरोपी जेल में है और शायद इस घटना के बाद अचानकमार प्रबंधन ऐसी घटनाओं के प्रति और गंभीरता से काम करेगा ऐसी उम्मीद है । इसके साथ ही वन और वन्यजीवों की सुरक्षा हम सभी की भी जिम्मेदारी है अच्छा हो अचानकमार प्रबंधन स्थानीय लोगों को साथ लेते हुए इस दिशा में काम करे ।


