दबंग न्यूज की खबर के हड़बड़ाए जनपद ने जारी किया नोटिस ।
लेकिन पंचायत के कर्मचारियों पर नोटिस का कोई असर नहीं ।
दबंग न्यूज लाईव
22.10.2024
करगीरोड कोटा – दबंग न्यूज लाईव ने सात अक्टूबर को जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत करगीखुर्द में प्रधानमंत्री आवास की राशि में धांधली शिर्षक से एक खबर प्रकाशित किया था । जानकारी के अनुसार करगीखुर्द ग्राम पंचायत में मृत हितग्राही के आवास के लिए आई राशि को रोजगार सहायक और जनपद के आवास शाखा के कर्मचारियों के द्वारा ग्राम पंचायत के दुसरे व्यक्ति के खाते में डाल दिया गया था । जबकि मृतक हितग्राही के परिवार वालों के द्वारा कई माह पहले ही आवास में नाम बदलने के लिए जरूरी दस्तावेज ग्राम पंचायत मे जमा कर दिये थे ।
सात तारीख को जब ये खबर दबंग न्यूज लाईव में प्रकाशित हुई तो जनपद में हड़कंप मच गया और जनपद पंचायत ने ग्राम पंचायत के सचिव के साथ रोजगार सहायक और जनपद के आवास शाखा के आपरेटर के नाम पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो दिन में जवाब मांगा । नोटिस के हिसाब से दस तारीख तक इन तीनों को अपना जवाब जनपद कार्यालय में प्रस्तुत कर देना था लेकिन मजे की बात आठ तारीख से निकले इस नोटिस का जवाब कई दिन तक इन लोगों ने नहीं दिया ।
जानकारी ये मिली कि जिस दिन करगीकला में जन समस्या निवारण शिविर था उस दिन इस नोटिस का जवाब अधिकारी को एक कागज में लिख कर दे दिया गया अब क्या जवाब दिया गया होगा और क्या कार्यवाही होती है इसकी जानकारी नहीं है ।
वैसे इस मामले में जनपद को अपने आवास शाखा में बैठने वाले कर्मचारियों से भी जानकारी लेनी चाहिए कि ये लोग क्या कर रहे हैं क्योंकि जनपद पंचायत में आवास के मामले में काफी शिकायतें आ रही है । जनपद ने ग्राम पंचायत के सचिव को भी नोटिस जारी किया है जबकि आवास के हितग्राहियों की एंट्री करने का काम रोजगार सहायक और आपरेटर का होता है और इन पर निगरानी रखने के लिए दो कर्मचारी आवास शाखा में मौजूद हैं ।