कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

उड़ीसा का गांजा ,, यूपी के तस्कर और छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्यवाही ।

61 लाख से ऊपर का गांजा जप्त ।

कुकदुर पुलिस की कार्यवाही ।

दबंग न्यूज़ लाइव

25.10.2024

कवर्धा _ कुकदुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद गांजा तस्करी की एक बड़ी खेप को पकड़ा है । कुकदुर पुलिस को अपने मुखबिर से सूचना मिली कि एक वाहन में शकरकंद के बोरो के नीचे बड़ी मात्रा में गांजा का परिवहन किया जा रहा है । जानकारी के बाद कुकदुर पुलिस ने उक्त वाहन को रोक कर तलाशी ली तो पुलिस के भी होश उड़ गए ।

शकरकंद के बोरो के नीचे बड़ी मात्रा में गांजे के पैकेट रखे हुए थे । कुकदुर पुलिस ने गाड़ी के साथ ही वाहन चालक और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।

कुकदुर पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो जानकारी हुई कि

Related Articles

Back to top button