कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending
उड़ीसा का गांजा ,, यूपी के तस्कर और छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्यवाही ।
61 लाख से ऊपर का गांजा जप्त ।
कुकदुर पुलिस की कार्यवाही ।
दबंग न्यूज़ लाइव
25.10.2024
कवर्धा _ कुकदुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद गांजा तस्करी की एक बड़ी खेप को पकड़ा है । कुकदुर पुलिस को अपने मुखबिर से सूचना मिली कि एक वाहन में शकरकंद के बोरो के नीचे बड़ी मात्रा में गांजा का परिवहन किया जा रहा है । जानकारी के बाद कुकदुर पुलिस ने उक्त वाहन को रोक कर तलाशी ली तो पुलिस के भी होश उड़ गए ।
शकरकंद के बोरो के नीचे बड़ी मात्रा में गांजे के पैकेट रखे हुए थे । कुकदुर पुलिस ने गाड़ी के साथ ही वाहन चालक और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।
कुकदुर पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो जानकारी हुई कि