कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

कलेक्टर पहुंचे बैगा आदिवासियों के बीच , दरी में बैठ सुनी समस्या ।

गांव वालों के साथ किया भोजन ।

दबंग न्यूज लाईव
26.10.2024

पंडरिया – पंडरिया विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम कांदावानी के पाराटोला के पटपर में कल कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा पहुंचे । वहां उन्होंने एक पेड़ के नीचे दरी बिछवाया और जनचौपाल गांव वालों के साथ दरी में बैठ कर उनकी समस्या सुनी ।

जनचौपाल के बाद कलेक्टर ने गांव वालों के साथ जमीन पर ही पंगत लगाकर खाना भी खाया । गांव के लोग कलेक्टर को अपने बीच इस तरह पाकर भावविभोर हो गए थे उन्हें लग ही नहीं रहा था इतना बड़ा अधिकारी उनक गांव में उनके बीच इस तरह से घुल मिल जाएगा ।


जनचौपाल कार्यक्रम के तहत कल कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा कांदावानी पहुंचे थे । उन्होंने आदिवासी बैगाओं के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और ये भी देखा कि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है या नहीं ।कलेक्टर ने दिवाली के पहले पटपर गांव में बिजली लगाने का आदेश भी बिजली विभाग के अधिकारियों को दिया ।

Related Articles

Back to top button