कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending
ये है कोटा नगरिया तु देख बबुआ…..।
व्यस्त रोड पर कचरों का ढेर ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 28.10.2024
करगीरोड कोटा – कोटा चंडीमाता चौक से तहसील कार्यालय की तरफ जाने वाले रोड पर आप निकले और आपको रोड पर एक जगह कचरों का ढेर दिखे तो ये मत सोचिएगा कि ये कोई कचरा डंपिग साईट है ।
ये रोड आपको तहसील कार्यालय ,एसडीएम कार्यालय और जनपद जैसे मुख्य कार्यालयों तक ले जाएगी लेकिन इस रोड पर डाक बंगला से आगे कचरों का ढेर लगा हुआ है ।
लगता है दिपावली की सफाई के बाद लोगों ने अपने घरों का कचरा मुख्यमार्ग पर डाल दिया है यदि ऐसा है तो फिर ऐसी सफाई किस काम की जब आप अपना घर तो साफ रखें लेकिन सामने रोड को कचरा डंपिग साईट बना दें ।
नगर पंचायत कोटा के सफाई विभाग का ध्यान अभी तक इस तरफ नहीं गया है ऐसी स्थिति में इस रोड पर लोगों का आना जाना दुभर हो गया ।