अचानकमार टाईगर रिजर्व के शिवतराई के हाईटैक बैरियर का हाल बेहाल ।
लाखों की लागत से बनें हाईटैक बैरियर का सहीं रख रखाव भी नहीं ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 14.12.2024
बिलासपुर – अचानकमार टाईगर रिजर्व में कई साल पहले मैन्यूअल बैरियर की जगह कई लाख की लागत से हाईटैक बैरियर का निर्माण करवाया गया था । इसको बनाने के पीछे कारण दिया गया कि ये बैरियर पूरी तरह हाईटैक होगा जिसमें सीसीटीव्ही कैमरों के साथ ही बैरियर भी आटोमैटिक होगा और बैरियर कर्मचारी को बाहर आकर रस्सी से बैरियर खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी अंदर से ही वो बंटन आपरेट करेगा और बैरियर उठ जाएगा इससे अवांछित लोग बैरियर खोलकर अंदर नहीं जा पाएंगे ।
लेकिन लाखों की लागत से बना ये हाईटैक बैरियर अब आंसू बहा रहा है कई माह से इस बैरियर की जगह उसी पुराने मैन्यूअल बैरियर ने ले ली है मतलब अब हर गाड़ी के आने और जाने के लिए बैरियर का कर्मचारी बाहर आता है रस्सी खोलता है तब गाड़ी पार होती है ।
कई माह से खराब इस बैरियर को दुरूस्त करवाने की तरफ विभाग के अधिकारियों का ध्यान नहीं गया है यदि ये हाई टैक बैरियर सहीं रहता तो दो दिन पहले रात को जो घटना घटी वो नहीं होती क्योंकि बैरियर खोलने के लिए बैरियर आफिस के अंदर से बटन दबाना पड़ता लेकिन अधिकारियों की लापरवाही और गैरजिम्मेदारियों के कारण गुरूवार रात को दो लोगों ने बैरियर की रस्सी खोलकर टाईगर रिजर्व के अंदर तक की तफरीह कर ली और अचानकमार के अधिकारी कागजी कार्यवाही ही करते रहे यदि ये बैरियर सहीं रहता तो शायद वो कार शिवतराई से आगे नहीं जा पाती ।
अंदरूनी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवतराई और पटैता में दो हाईटैक बैरियर बनने थे जिसमें शिवतराई का हाईटैक बैरियर बना कुछ दिन काम किया फिर पुराने ढर्रे पर आ गया वहीं पटैता का बैरियर कई साल बाद भी बन नहीं पाया है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैरियर निर्माण का काम विभाग ने अपने किसी चहेते ठेकेदार को दिया था और इस काम में भारी कमीशन अंदर किया गया ।