कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

एक्सक्लूसिव – जंगल साफ करने में जूटे लोग , वन विभाग को होश ही नहीं ।

लोरमी से लगे जंगल को काट बना दिया मैदान ।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 12.11.2024

लोरमी – लोरमी वन परिक्षेत्र में इन दिनों जंगलों की कटाई बेखौफ और धड़ल्ले से चल रही है लेकिन मजाल है लोरमी वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को इसकी परवाह हो । जानकारी के मुताबिक वन विभाग के नवाडीह ,महरपुर से लगे हुए भारतपुर बांध से लगे जंगलो में पेड़ों की अवैध कटाई निर्बाध रूप से जारी है । आस पास के गांव के लोग सुबह सवेरे से ही जंगल काट कर लकड़ी सायकल पर बांध कर ढोने लगते हैं ।


अंदरूनी सूत्रों ने जो जानकारी दी उसके अनुसार इस बीट के कुछ कर्मचारियों का हिस्सा भी इसमें शामिल है । भारतपर बांध के आगे वन विभाग सामान्य का जंगल लगता है उसके बाद अचानकमार टाइगर रिजर्व का क्षेत्र चालू होता है ।


जानकारी ये भी प्राप्त हुई है कि जंगल काटने का ये काम काफी दिनों से जारी है वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को भी इस बारे में जानकारी है लेकिन वे किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं कर रहे हैं जिसके कारण लकड़ी पार करने वालों के हौसले बढ़े हुए है ।


सायकल पर लकड़ी ले जाते लोगों का कहना था कि वे जंगल के पेड़ नहीं काट रहे हैं बल्कि जो पेड़ गिरे हैं उनको काट कर ले जा रहे हैं । लकड़ी काट कर ले जाने वालों के पास अपने बहाने हेैं लेकिन लोरमी वन विभाग के पास इसे देखने का समय नहीं है ।

इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए लोरमी एसडीओ को कॉल किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई इसलिए वन विभाग इस पर अपना क्या पक्ष रखता इसकी जानकारी हमें नहीं है ।

Related Articles

Back to top button