अलग पंचायत की मांग को लेकर अड़े लोकबंद के ग्रामीणों ने दिया चुनाव बहिस्कार की धमकी ।
एक साल से लोकबंद को अलग पंचायत बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे ग्रामीण ।
आवेदन इस आफिस से उस आफिस और इस टेबल से उस टेबल भटक रहा ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 09.11.2024
बिलासपुर – जिले के कोटा विकासखंड के करगीखुर्द ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाला आश्रित ग्राम लोकबंद अब अपने खुद के पैर पर खड़ा होना चाहता है और इसके लिए यहां के जागरूक लोगों ने अपने इस आश्रित ग्राम को स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग की है । और ये सिर्फ मांग ही नहीं कर रहे इसके लिए पिछले एक साल से हर जिम्मेदार के सामने आवेदन दे रहे हैं लेकिन इन सालों में ये आवेदन एक आफिस से दुसरे आफिस और इस टेबल से उस टेबल तक घुम रहा है ।
लोकबंद के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई माह से वे अपने ग्राम लोकबंद को स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की मांग कर रहे हैं जिससे गांव का विकास और बेहतर ढंग से हो सके । इसके लिए हमने नीचे से लेकर उपर स्तर तक सभी जगह आवेदन दिया । कई बार उसके जवाब आए और लगा कि अब हमारा सपना साकार होगा लेकिन मामला अटकता ही रहा । इस बीच हमारे से भी कम जनसंख्या वाले दो गांव ग्राम पंचायत बन गए । इन सबसे हम अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं ।
गांव वालों ने आगे बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार हमारे गांव की जनसंख्या 890 है इन पंद्रह सालों में यहां की जनसंख्या और बढ़ी है लोकबंद में वर्तमान ग्राम पंचायत करगीखुर्द के छह वार्ड आते हैं । इस हिसाब से हम अलग और स्वतंत्र पंचायत की मांग को पूरा करते हैं लेकिन प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है जबकि इस बीच दो गांव जो कि हमारे से कम जनसंख्या वाले हैं ग्राम पंचायत बन गए ।
गांव वालों ने एक आवेदन पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ ही कमीश्नर ,कलेक्टर के नाम से देते हुए कहा है कि यदि हमारे गांव को अलग और स्वतंत्र पंचायत नहीं बनाया जाता है तो वे आने वाले त्रिस्तरीय चुनाव का पूर्ण रूप से बहिस्कार करेंगे ।
देखना होगा गांव वालों की अपने गांव को अलग पंचायत बनाने की ये मांग कब पूरी होती है । क्या आने वाले चुनाव के पूर्व लोकबंद एक अलग और स्वतंत्र पंचायत के रूप में अस्तित्व में आ पाता है या नहीं ?