सुबह छह बजे पति ने किया पत्नि पर प्राणघातक हमला ।
कोटा के मझगांव से सुबह सुबह आई दिल दहलाने वाली घटना ।

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 22.06.2024
करगीरोड कोटा – कोटा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम मझगांव में सुबह सुबह जब एक महिला शौच के लिए जा रही थी तो पति ने पिछे से पैरा काटने वाले हथियार कटिया से उस पर प्राणघातक हमला कर दिया । हमला इतने अचानक और इतनी जोर से हुआ कि महिला वहीं गिर पड़ी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मझगांव में आज सुबह हुई तो तकरीबन सभी लोग अपनी दिनचर्या में लग गए थे लेकिन आज की सुबह यहां रहने वाली निर्मला बाई यादव के लिए ठीक नहीं थी । वो आज सुबह छह बजे उठ कर जब शौच के लिए जा रही थी उसके पति ने पिछे से उस पर पैरा काटने वाले हथियार से पांच छह बार प्राणघातक हमला कर दिया ।
हमले में निर्मला बाई के गर्दन और सर पर कई जगह काफी गंभीर चोट आई है । जानकारी के बाद जब कोटा और बेलगहना से पुलिस टीम पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुका था । पुलिस ने अपनी कार्यवाही करने के बाद तत्काल घायल महिला को कोटा अस्पताल भेजा जहां से उसे सिम्स रिफर कर दिया गया ।
पुलिस पुरे मामले की तफतिश करने में जुटी हुई है , हमले का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया कि आखिर किस बात को लेकर ये घटना हुई है ।