डा.सी.वी.रमन विश्वविद्यालय के मेधावी छात्रों को दीक्षांत समारोह का इंतजार ।
2018 के बाद से नहीं हो पाया है दीक्षांत समारोह का आयोजन ।

छात्रों से दीक्षांत समारोह के नाम पर फीस की वसूली हो चुकी है ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 17.09.2025
बिलासपुर – प्रदेश के सबसे बड़े नीजि विश्वविद्यालय में 2018 के बाद से दीक्षांत समारोह का आयोजन नही हो पाया है जिसके कारण विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र छात्राएं इस गरिमापूर्ण आयोजन के ना होने से हताश हैं ।किसी भी विश्वविद्यालय और टाप आए बच्चों के लिए ये आयोजन महत्वपूर्ण और गर्व का क्षण होता है जब उन्हें अतिथि के हाथों गोल्ड मेडल और प्रशस्ती पत्र मिलता है लेकिन 2018 के बाद इस विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को ये अवसर नहीं मिल पाया है ।
जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय ने इस आयोजन के लिए अपने अपने फेकल्टी में टॉप रहे छात्रों से पैंतिस पैंतिस सौ रूपए और पीएचडी के छात्र छात्राओं से पांच हजार रूपए बकायदा ले भी लिए हैं लेकिन दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं हो पाया नहीं है । कुछ छात्रों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि उनसे मार्च 2025 में ही पैंतिस पैंतिस सौ रूपए इस आयोजन के लिए लिया गया था लेकिन कई माह हो गए दीक्षांत समारोह का आयोजन हीं नहीं हुआ है जिससे वे निराश हैं । छात्रों का कहना था कि यदि विश्वविद्यालय आयोजन नहीं करा पा रहा है तो हमारे पैसे ही वापस कर दे जब कराएगा तब ले ले ।
इस संबंध में विश्वविद्यालय का कहना था कि – 2018 में विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ था उसके बाद से हम भी चाहते हैं कि ये आयोजन होते रहे लेकिन मुख्य अतिथि से समय नहीं मिल पाने के कारण ये आयोजन नहीं हो पा रहा है ।