बिलासपुरपेंड्रा रोडमरवाही

पंचायतों से जल्द हो सकती है पुराने पुरूष मेटों की छुट्टी , शासन का आदेश ।

पुरूष मेट की जगह लेंगी अब महिला मेट ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 10.06.2021

करगीरोड कोटा – रोजगार गारंटी योजना के तहत पंचायतों में सालों से डटे पुरूष मेटों की अब छुट्टी हो जाएगी और उनकी जगह महिला मेट की नियुक्ति होगी । इस आशय का एक पत्र कोटा जनपद पंचायत ने शासन से आए एक आदेश के बाद निकाला है ।


आदेश के मुताबिक अब रोजगार गारंटी योजना में शत प्रतिशत महिला मेटों की नियुक्ति की जाएगी जो पंचायत में होने वाले रोजगार गारंटी योजना का काम देखेंगे । इस आदेश के बाद अब पंचायतों में महिला मेट की नियुक्ति का रास्ता खुल जाएगा लेकिन इसके साथ ही सालों से काम कर रहे पुरूष मेटों की छुट्टी हो जाएगी ।


जनपद पंचायत के सीईओ महेश यादव ने दबंग न्यूज लाईव से बात करते हुए बताया कि – सभी पंचायतों में शत प्रतिशत महिला मेट की नियुक्ति करने का आदेश आया है और प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । पुराने मेटों को हटाया जाएगा । यदि किसी पंचायत में कोई महिला काम करने के लिए मिलेगी ही नहीं तब वहां पुरूष मेट रखा जा सकता है लेकिन अभी ये नियम आया नहीं है ।

देखना होगा पंचायतों में सालों से काम कर रहे मेट इस आदेश के बाद क्या रूख अपनाते हैं और क्या किसी पंचायत में वाकई में कोई महिला मेट नहीं मिलेगी और नहीं मिलती है तब क्या होगा ?

Related Articles

Back to top button