करगी रोडकोरबाछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

बहुत कठिन है डगर पनघट की ।

नगर पंचायत ने शराब दुकान के सामने नाली बनाने कर दिया खुदाई लांघ कर जाना पड़ रहा है मदिरा प्रेमियों को ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 19.12.2025
करगीरोड कोटा – बहुत कठिन है डगर पनघट की तो आपने सुना ही होगा लेकिन कोटा में मदिरा प्रेमी अब बहुत कठिन है डगर मधुशाला की वाला गाना गाने लगे हैं और इसका कारण है कि नगर पंचायत ने नाली बनाने के नाम से शराब दुकान के सामने भारी भरकम गड्ढा खोद दिया है । अब मदिरा प्रेमी उस गडढे को लांघ लांघ कर सरकारी शराब दुकान तक जा रहे हैं ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के द्वारा नाली निर्माण के लिए गडढा खोदने का काम शुरू हुआ तो शराब दुकान से आगे तक जेसीबी से नाली खोद दिया गया नतीजा यहां आने जाने वालों को दिक्कत हो गई और पूरे रोड में जाम की स्थिति पैदा हो गई ।


इस रोड में यातायात का काफी दबाव रहता है ऐसे में नाली के लिए किए गडढे की वजह से पूरे रोड में जाम लग गया । जानकारी ये भी मिली कि इस नाली में दो चार भाई लोग झुमते हुए गिर भी गए I कुछ ने तो ये भी कहा कि शराब दुकान को अन्यत्र ले जाने की मांग नगर पंचायत के द्वारा किया गया था और इसके लिए बकायदा एक जगह भी तय कर दी गई थी लेकिन शराब दुकान यथावत पुराने जगह ही चल रही है इसलिए यहां नाली के नाम पर गडढा खोद दिया गया जिससे ना तो यहां माल आ सके और ना ही लोग यहां आसानी से जा पाएं । अब ये बात कहां तक सच है पता नहीं ।


वैसे शराब दुकान को यहां से हटाने का प्रयास होना ही चाहिए क्योंकि ये सड़क नाका चौक से लेकर राम मंदिर और बेलगहना को जोड़ती है साथ ही आस पास सभ्य कालोनी भी है ऐसे में यहां चौबीस घंटे भीड़ और लड़ाई झगड़े का माहौल रहता है ।

इस संबंध में जब नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज साहू से बात की गई तो उनका कहना था -“यहां नगर पंचायत के द्वारा नाली निर्माण प्रस्तावित है इसलिए खुदाई की गई है । नगर पंचायत ने यहां से शराब दुकान को स्थानान्तरित करने का भी प्रस्ताव पारित किया हुआ है साथ सभी उच्च अधिकारियों को भी इसके लिए आवेदन दिया गया । व्यस्त मार्ग होने के कारण यहां हर समय भारी वाहनों का भी आना जाना लगा रहता है जिससे दुर्घटनाएं होते रहती है । नगर पंचायत शराब दुकान के लिए जगह भी उपलब्ध करवा रही है ।”

बहरहाल आज इस संबंध में कुछ लोगों ने एसडीएम कोटा को भी ज्ञापन सौंपा है देखना होगा इस पर क्या कार्यवाही होती है ।

Related Articles

Back to top button