दोनो चोर भेजे गये जेल
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 19.08.2020
सुमन पाण्डेय
बेलगहना-बस स्टैण्ड बेेलगहना के आगे दालसागर रोड में स्थित पुराना राईस मिल जो कभी बेलगहना नगर के सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठानों में से एक हुआ करता था जिसकी स्थापना स्व गणेश अग्रवाल जो यहां के नगर सेठ कहे जाते थे के द्वारा की गयी थी जिसमें हाल ही में चोरी की वारदात हुई । कई सालों से बन्द पड़े इस राईस मिल में हुई चोरी की जानकारी मिलते ही इसके केयर टेकर शैलेष तिवारी द्वारा राईस मिल के वर्तमान मालिक के निर्देश के अनुसार पुलिस चोैकी बेलगहना मे दिनांक 18.08.2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई गयी कि अज्ञात चोरों द्वारा राईस मिल का ताला तोड़कर मिल के अन्दर रखी मशीनरी और लकड़ी के पुराने फर्नीचरों की चोरी कर ली गयी है।
बेलगहना पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ की गयी । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिरों की सूचना पर दो संदेही युवको बलदाउ द्विवेदी पिता स्व. रमेश द्विवेदी उम्र 26 वर्ष निवासी बसस्टैण्ड बेलगहना एवं सचिन कुमार टण्डन पिता सेवक राम टण्डन उम्र 35 वर्ष निवासी सल्का को पकड़कर उनसे पूंछतांछ की गयी थोड़ी सख्ती के बाद उन्होने चोरी करना कबूल कर लिया । जिनके कब्जे से 04 नग लकड़ी से बना बेड,दरवाजा सोफा और साथ ही 1 नग मोटर पम्प बरामद किया गया । इस कार्यवाही में बेलगहना पुलिस चोैकी प्रभारी दिनेश चन्द्रा एवं आरक्षक रामशंकर पैकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही । बेलगहना पुलिस द्वारा पुनः तत्परता से एक और चोरी पकड़ी गयी है यह प्रशंसनीय है ।