कोरोना संक्रमण का बढ़ता दायरा । प्रशिक्षु डीएसपी के परिवार वालों ने गृहमंत्री को दिया था ट्रेनिंग रोकने के लिए ज्ञापन ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 03.09.2020
रायपुर -कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते चंदखुरी स्थित पुलिस ट्रेनिंग में प्रशिक्षु डीएसपी की ट्रेनिंग अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दी गई है । पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद सभी 33 प्रशिक्षु डीसीपी की ट्रेनिंग को स्थगित कर दिया गया है । सभी प्रशिक्षु डीएसपी को अपने अपने जिलो में जाकर व्यवहारिक ट्रेनिंग लेने के निर्देश दिए गए हैं । साथ ही ऑनलाइन ट्रेनिंग रहेगी शुरू रहेगी ।
ट्रेनिंग सेंटर के कुछ स्टाफ और प्रशिक्षु डीएसपी को कोरोना हो जाने के बाद पुलिस मुख्यालय ने ये आदेश जारी किए है । .प्रशिक्षु डीएसपी के परिजनों ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पिछले दिनों गृहमंत्री को ट्रेनिंग बंद करने को लेकर पूर्व में दिया था ज्ञापन ।
इस बीच कोविड सेंटर बनाए गए रायपुर के इंडोर स्टेडियम से एक विडियो सामने आया है जिसमें कोविड सेंटर में लोग बर्थडे की पार्टी पर नाचते गाते नजर आ रहे हैं । जानकारी के मुताबिक यहां छोटे बच्चे का जन्म दिन मनाया गया जिसके बाद सभी ने खुशी में नाच गाना किया ।
.