करगी रोडकोरबामरवाहीरायपुर

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर बाईक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत ।

फिर से हाईवे हुआ लाल ।

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 24.04.2022

डांेगरगढ़ – कुछ दिन पहले ही खैरागढ़ राजनांदगांव हाईवे पर एक परिवार के पांच लोगों की हादसे में मौत हो गई थी इस दर्दनाक हादसे को कुछ ही दिन हुए है लोग अभी भी उस हादसे को भुल नहीं पाए हैं इसी बीच आज फिर से हाईवे का रंग लाल हो गया । एक अज्ञात वाहन ने बाईक सवारों को ऐसी टक्कर मारी की दोनों बाईक सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बागनदी के पास बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनों युवको की मौत हो गई । बागनदी और चाबुकनाला के मध्य बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दो युवकों की मौत हो गई है I मिली जानकारी अनुसार बागनदी थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो युवक राजनांदगांव की ओर आ रहें थे तभी किसी अज्ञात भारी वाहन ने बागनदी और चाबुकनाला के मध्य पुल के पास जोरदार ठोकर मार दी जिससे दो युवकों को गंभीर रूप से घायल हो गए थे ,पुलिस वैन 112 की मदद से दोनों युवकों को छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया जहां डाक्टरों ने दोनों युवक मनोज बक्कड़ पिता मोती राम बक्कड़ उम्र 28 वर्ष और सुखचंद पिता हिरालाल सोनवानी उम्र 27 वर्ष दोनों निवासी पिनकापार थाना चिचगढ़ महाराष्ट्र को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया,जिसके बाद छुरिया मरच्युरी में शवों को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया है।

Related Articles

Back to top button