कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुरविचार
Trending

उपमुख्यमंत्री के क्षेत्र में पिछले पंद्रह दिन से ट्रांसफॉर्मर खराब गरमी में लोग हलाकान ।

लोरमी के कुधुरताल का मामला ।

दबंग न्यूज लाईव
30.4.2024 मंगलवार

लोरमी – प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र लोरमी के कुधुरताल में पिछले पंद्रह दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण लोग गरमी से हलाकान हो रहे हैं इसके साथ ही खेतों में लगी फसल भी पानी के बिना बरबाद होने के कगार पर है । कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं और ग्रामीणों को गोल मोल जवाब देने में लगे ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार लोरमी विकासखंड के कुधुरताल में पिछले पंद्रह बीस दिनों से गांव में लगा हुआ ट्रांसफार्मर खराब हो गया है जिससे यहां बिजली की समस्या बनी हुई है । ग्रामीणों ने बताया कि पूरे कुधुरताल में बिजली सप्लाई के लिए सिर्फ एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिससे पूरे गांव में बिजली सप्लाई होती है लेकिन पिछले पंद्रह दिनों से वो खराब हो गया है ।

बिजली विभाग ने इस गांव में बिजली आपूर्ति के लिए एक 100 केवी का  ट्रांसफॉर्मर लगाया हुआ है , इसके जल जाने के बाद विभाग ने दो  एक 63 केवी और एक 25 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा दिया  अधिकारियों ने ये नहीं सोचा कि जब 100 केवी के ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई में दिक्कत आ रही है तो फिर उससे भी कम का ट्रांसफॉर्मर कहां तक और कब तक बिजली आपूर्ति कर पाएगा । कम केवी के ट्रांसफार्मर लगाने के बाद 25 केवी का ट्रांसफॉर्मर फिर खराब हो गया उसके बाद से ना तो 100 केवी का बदला गया और ना ही 25 केवी का ही ।

ग्रामीणों ने कहा कि पर्याप्त क्षमता का ट्रांसफॉर्मर ना होने के कारण ये दिक्कत आ रही है । विभाग बिजली बाधित कर कर के सप्लाई कर रहा है दिन में गांव की बिजली बंद करके खेतों तरफ की चालू की जाती है और रात में उधर से बंद कर गांव की बिजली चालू की जाती है । गांव के लोग इस गरमी में दिन भर बिना लाईट के रहने के लिए मजबूर हैं शिकायत पर अधिकारी ध्यान ही नहीं देते ।

इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए जब लोरमी के जेई से खगेश नेताम से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कॉल ही रिसिव नहीं किया । समझा जा सकता है कि अधिकारी जब कॉल ही ना उठाएं तो उन्हें अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से कितना मतलब होगा ।

Related Articles

Back to top button