छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

मरवाही में अपने परिवार से बिछड़े सफेद भालू की सुखद घर वापसी ।

8 कैमरे और रात भर इंतजार के बाद वन विभाग का प्रयास हुआ सफल ।

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 27.04.2024

मरवाही – मरवाही वन मंडल के मरोहा बीट में सुबह ग्रामीणों को भालू का एक सफेद शावक मिला था जो कि काफी बिमार नजर आ रहा था । जंगल से भटक कर गांव की तरफ आए इस सफेद भालू को जब गांव वालों ने देखा तो वन विभाग को खबर देने के बाद जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने ही उस शावक की देखभाल की ।


वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर आने के बाद शावक का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा पुनः उसे उसके परिवार से मिलाने की योजना बनाने लगे ।


वन विभाग ने जंगल में अलग अलग जगह पर 8 ट्रैप कैमरे लगाते हुए कैमरे की मदद से बिछड़े हुए शावक की मों को खोज निकाला । ट्रेप कैमरे में एक मादा भालू अपने एक और सफेद शावक के साथ नजर आ रही थी ।

कल देर रात बिलासपुर से आए कानन पेंडारी की रेस्क्यू टीम के साथ रायपुर के जंगल सफारी से पेण्ड्रा पहुची पशु चिकित्सको की टीम के समक्ष सफेद भालू के शावक को उसकी माँ से मिलाने के लिए प्रयास किया गया ।जिस जगह पर भालू अचेत मिला था उस जगह के नजदीक ही कल शाम से वन कर्मचारियों की टीम चार पहिया वाहन के अंदर छुपकर सफेद भालू की माँ का इंतजार कर रहे थे और उन्हें कामयाबी भी मिली काफी समय इंतजार करने के बाद सफेद भालू की माँ और एक अन्य सफेद भालू वहां पर पहुचा उसी दौरान वन कर्मचारियों ने तत्काल सफेद भालू के शावक को पिजरे से छोड़ा जिसके बाद सफेद भालू का शावक वहां से भागकर अपनी माँ से मिल गया और उन्ही के साथ जंगल मे निकल गया।

मौके पर मौजूद वन कर्मचारियों की मानें तो उस दौरान शावक की माँ काफी आक्रामक थी और काफी तेज तेज आवाज कर रही थी , जैसे ही उसे उसका शावक मिला वो अपने दोनो शावकों के साथ जंगल में निकल गई।जिसके बाद वन विभाग कानन की रेस्क्यू टीम के साथ रायपुर से पहुचे डॉक्टरों की टीम ने भी राहत का सास ली।

वन विभाग ने बिछडे भालू शावक को अपने परिवार से मिलाने में जो संवेदना दिखाई है वो काबिले तारीफ है इसके लिए वन विभाग के समस्त रेस्क्यू टीम को दबंग न्यूज लाईव बधाई ज्ञापित करता है ।

Related Articles

Back to top button