बिलासपुररायपुर

भाजपा नेता ने किया बिजली विभाग के ईई के खिलाफ एफआईआर , अधिकारी पर धमकी देने का आरोप ।

नेता ने अधिकारी को किया फोन तो अधिकारी ने कहा-तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई फोन करने की ।

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 12.09.2020

धम्मकीर्ति नंदेश्वर

डोंगरगढ़ – बिजली गोल होने से परेशान भाजपा के एक नेता ने सीएसपीडीसीएल के ईई को फोन कर जानकारी दी और लाईट बंद होने की शिकायत की लेकिन अधिकारी महोदय नेताजी के इस तरह फोन करने से भन्ना गए और कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई फोन करने की । पूरा मामला डोगरगढ़ का है जहां लाईट बंद से परेशान एक भाजपा नेता श्याम सुंदर नरेडी ने सीएसपीडीसीएल के ईई ललित कुमार राठौर को फोन कर शिकायत की ।

राज्य सरकार जनता की समस्याओ को दूर करने अफसरों को अपना बर्ताव बदलकर सीधे संवाद करने की हिदायत दी है,वहीँ सरकार के नुमाइंदे आम लोगो के साथ गलत बर्ताव करके सरकार की छवि धूमिल करने में लगे है,ऐसा ही एक मामला शहर के मुलतानी पारा निवासी तथा स्थानीय भाजपा नेता श्याम सूंदर नरेड़ी का सामने आया है जहां मोहल्ले में बिजली बंद होने की जानकारी देने पर विभाग के कार्यपालन अभियंता ललित कुमार राठौर ने भाजपा नेता को अपशब्द कहे तथा धमकी दी I

इससे नाराज भाजपा नेता ने ईई(कार्यपालन अभियंता) की शिकायत थाने में की थी जहां जाँच कर पुलिस ने ईई के खिलाफ एफआईआर लिख मामला दर्ज कर लिया है,पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 अगस्त की रात लगभग आठ बजे मुलतानी पारा में अचानक बिजली बंद हो गई,स्थानीय निवासी तथा भाजपा नेता श्याम सूंदर नरेड़ी ने बिजली बंद की सुचना देने के लिये विभाग के कंप्लेन नंबर पर कॉल किया I

लेकिन उनके कॉल को किसी ने रिसीव नहीं किया,इसके बाद उन्होंने विभाग के जेई को कॉल किया लेकिन उन्होंने भी फोन नहीं उठाया,इसके बाद विभाग के कार्यपालन अभियंता ललित कुमार राठौर को कॉल किया तथा मोहल्ले में बिजली बंद होने की सुचना देने पर ईई भाजपा नेता पर भड़क गये और कहा की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई काल करने की,भाजपा नेता को ईई ने अपशब्द कहे तथा धमकी दी,जिसकी शिकायत श्याम सूंदर नरेड़ी ने थाने में की थी,पुलिस ने मामले की जाँच कर ईई ललित कुमार राठौर के खिलाफ एफआईआर लिख मामला दर्ज कर लिया है,गौरतलब है की पहले भी कई उपभोक्ताओं ने ईई ललित राठौर के गलत व्यवहार की शिकायत विभाग के उच्च अधिकारियो से की है।

Related Articles

Back to top button