![](https://dabangnewslive.com/wp-content/uploads/2020/06/00001.jpg)
चार माह बाद सड़कों पर दौड़ेंगी यात्री बसें ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 25.06.2020
रायपुर – चार माह बाद अब प्रदेश की सड़कों पर यात्री बसें दौड़ना चालू होंगी । पिछले कई माह से कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में यात्री बसों का संचालन बंद हो गया था । लेंकिन अभी आए एक आदेश ने प्रदेश में अब यात्री बसों के संचालन का रास्ता खुल गया है । लेकिन संचालन के समय यात्री बसों को संचालन के पहले बस चालक को कई सावधानी रखनी होगी । इस आदेश के बाद अब लोगों को प्रदेश में आने जाने का रास्ता खुल जाएगा ।