एसडीएम ने की पुष्टि ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 24.05.2020
सुमन पाण्डेय
संवाददाता बेलगहना ।
करगीरोड कोटा – बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड के करवा से पांच करोना पाजिटिव केस सामने आने के बाद गांव में दहशत व्याप्त हो गई है । पाजिटिव केस की पुष्टि होने के बाद सभी को बिलासपुर ले जाने की तैयार शुरू हो गई है । साथ ही पुरे गांव को सील कर दिया गया है ।
दबंग न्यूज लाईव से इस मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम आनंदरूप तिवारी ने बताया कि करवा क्षेत्र में पांच पाजिटिव की पुष्टि हुई है सभी अलग अलग राज्यों से यहां आए थे । जिसके बाद कोरोना पाजिटिव लोगों को बिलासपुर लाया जा रहा है । साथ ही पुरे क्षेत्र को कंटनमेंट क्षेत्र घोषित किया जा रहा है । इसके साथ ही तखतपुर के विचारपुर में भी दो केस सामने आए हैं । जिसके बाद कोटा और तखतपुर मिला कर टोटल पंद्रह केस एक्टिव हो गए हैं ।
गांव गांव में पहुंचे प्रवासी मजदूर अब पुरे गांव में कोरोना कैरियर बन गए हैं । इसके अलावा एक और जानकारी सामने आ रही है कि परसापानी में एक व्यक्ति है जो कि हाल ही में कोरोना पाजिटिव के साथ खंडवा से यहां तक की यात्रा किया है उसकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है ।