करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

कोरोना का बढ़ता प्रकोप देश में आंकड़े 12 हजार के पास ।

चार राज्य एक से तीन हजार के पास तो सात राज्य पांच सौ के करीब

नौ राज्यों में आंकड़े सौ के पास तो 6 में दहाई अंक से नीचे ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 15.04.2020

Sanjeev Shukla  7000322152

रायपुर – देश में हर बितते समय के साथ कोरोना पाजिटिव की संख्या में वृद्धि होती जा रही है । कुछ राज्यों में ये आंकड़े काफी तेजी से फैल रहे हैं तो कुछ राज्यों में इनकी संख्या दहाई तक आने से बची है । इंडिया कोविड 19 ट्रेकर ने जो आंकड़े दिए है उसके अनुसार देश के चार राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना का संक्रमण एक हजार की संख्या को पार करके तीन हजार के आंकड़े पर पहुंच रहे है ।

यहां सबसे गंभीर हालत महाराष्ट्र की है जहां संक्रमितों की संख्या 2684 पे पहुंच गई है तो वहीं दिल्ली में 1561 ,तमिलनाडू में 1204 और राजस्थान में 1005 पे है। इसी प्रकार लगभग चार राज्य ऐसे हैं जो एक हजार की दहलीज पर खड़े हैं इनमें मध्यप्रदेष 741 ,उत्तरप्रदेश 660 , गुजरात 650 और तेलंगाना 644 है ।

लगभग सात राज्य ऐसे हैं जो पांच सौ के करीब पहुचने वाले हैं इनमें आंध्रप्रदेश 483 ,केरला 386 , जम्मु 278 ,कर्नाटक 260 ,हरियाणा 198 , पश्चिम बंगाल 190 , और पंजाब 186 के आंकड़े को छु रहे हैं ।

जबकि छत्तीसगढ़ सहित आठ अन्य राज्य पचास से लेकर सौ के आंकड़ों की श्रेणी में खडे़ हैं इनमें बिहार 66 , ओडिसा 60 ,उत्तराखंड 37 , छत्तीसगढ़ 33 , आसाम 32 , झारखंड 27 ,चंडिगढ़ 22 ,लद्दाख 12 और अंडमान में 11 संक्रमितों की पहचान हुई है ।

लेकिन छह राज्य ऐसे हैं जहां ये आंकड़ा दहाई अंक से निचे हैं इनमें त्रिपुरा मे 02 , अरूणाचल प्रदेश में 01 ,दादर नागर हवेली में 01 ,मेघालय में 01 ,मिजोरम में 01 और नागालैण्ड में 01 है । इस प्रकार देश में इस समय 11847 पाजिटिव है जिसमें से 1361 ठीक हो चुके हैं तथा 393 लोगों की मौत इस संक्रमण से हो चुकी है ।

यदि प्रदेश की बात करें तो अब तक कोरोना वायरस के कुल 4821 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है जिसमें से 4319 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं तथा 469 की जांच जारी है. । जबकि वर्तमान में 75837 लोगों को होम क्वारेंटीन में रखा गया है ।

केन्द्र और राज्य सरकार इस संक्रमण पर हर मिनट नजर रखे हुए है । और समय समय पर महत्वपूर्ण गाईड लाईन भी जारी किए जा रहे हैं । लाॅकडाउन के 21 दिन के पहले चरण के बाद 18 दिन का दूसरा महत्वपूर्ण लाॅक डाउन शुरू हो चुका है । देश में लाॅक डाउन का ही असर है कि इस संक्रमण के फैलने की गति धीमी है ।


प्रशासन ने जिलो की सीमाएं सील कर दी हैं तो बहुत से पंचायतों ने अपने पंचायत की । यानी पंचायत से ना तो कोई बाहर जाएगा और ना ही बाहर का कोई अंदर आएगा । लोगों को भी समझ आ गया है कि इससे बचना है तो यही एक उपाय है । उम्मीद है संकट के बादल जल्द ही छटेंगे और देश अपनी रफ्तार की तरफ लौटेगा । तब तक सुरक्षित रहें , नियमों का पालन करें । कष्ट जरूर है पर इस कष्ट के आगे सुख भी है ।

Related Articles

Back to top button