
डाॅग स्क्वायड द्वारा खोजबीन जारी ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 25.05.2020
परसन कुमार राठौर
जांजगीर – जांजगीर जिले के सक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत नन्दौर खुर्द में कल रात कुछ अज्ञात लोगों ने गांव के प्रमुख बैगा मनीराम केंवट की हत्या करके गांव के ही देवराज तालाब में फेक दिया ।
सुबह इस बात की जानकारी गांव वालों को हुई तो पुलिस को सूचना की गई । पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है तथा डाग स्क्वायड को भी बुला लिया गया है । खोजी कुत्ते अज्ञात आरोपियों की जांच में जुटे हुए है । समाचार लिखे जाने तक आरोपियों का कोई पता नहीं चला है ।