करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

विरांगना रानी दुर्गावती के 456 वें बलिदान को याद कर दी श्रद्धाजंलि ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 24.06.2020

 

गौपेम – आदिवासी समुदाय और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दत्तात्रेय गौरेला में स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर बलिदानी रानी दुर्गावती जी को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी एवं उनके अदम्य साहस और शौर्य को याद किया I

इस अवसर पर उपस्थित अलग अलग स्सामाजिक चिंतक एवं नेताओ ने रानी दुर्गावती से जुडी अलग अलग बाते कही रानी दुर्गावती से मिलती है समाज के लिए जीने की प्रेरणा’ बलिदान दिवस के श्रद्धाजंलि सभा को सम्बोंधित करते हुए भाजपा नेत्री एवं मरवाही विधान सभा की पूर्व प्रत्यासी रही अर्चना पोर्ते ने श्रद्धाजंलि देते हुए उनके अदम्य साहस की प्रशंसा की उनके जन कल्याणकारी कार्यो का जिक्र किया ।

अर्चना पोर्ते ने नारी सशक्तिकरण की बात करते हुए आज के समाज को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही आगे उन्होंने कहा जिस तरह से आज हमारी माताये बहने हर क्षेत्र में अपना योगदान देकर देश को गौरान्वित कर रही है ये रानी लक्ष्मी बाई के ही प्रेरणा का प्रभाव है इसी के साथ उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई हमे स्वाभिमानी बनने की प्रेरणा देती है और आज हमारा देश आत्मनिर्भर भारत स्वाभिमानी भारत बनने की ओर अग्रसर है जिसमे महारानी लक्ष्मीबाई के प्रेरणा का महत्वपूर्ण योगदान है रानी लक्ष्मी बाई के साम्राज्य को आदिवासी कल्याणकारी साम्राज्य बताया और आदिवासियो के लिए किये गये महत्वपूर्ण कार्यो का भी जिक्र करते हुए अंग्रेजो के दाँत खट्टे कर देने वाली घटनाओं का जिक्र किया ।

इस अवसर पर नगर पंचायत गौरेला की अध्यक्ष श्रीमति गंगोत्री राठौर ने भी रानी के महत्वपूर्ण कार्यो का प्रसंशा करते हुये एवं अंग्रेजो से युद्ध का वर्णन कर श्राद्धजंली अर्पित किया ।

नगर पंचायत पेण्ड्रा के अध्यक्ष श्री राकेश जालान ने रानी दुर्गावती को एक महान योद्धा बताते हुए उन्हें आजादी का शिल्पकार कहा गया एवं अंग्रेजो के दांत खट्टे करते हुये युद्ध का वर्णन कर रानी दुर्गावती को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

डॉ उर्मिला मार्को ने भी रानी के साहस को याद करते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई अन्य नेताओं में पूर्व जिला पंचायत सभापति शंकर कंवर , पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष दसरथ मार्को, राजा उपेंद्र सिंह , लाल सिंह मरावी,संदीप पोर्ते, शोभ सिंह मार्को,भंवर सिंह,लक्ष्मी पेन्द्रो , कुबेर सर्राटी ,अशोक पेन्द्रो , यशोदा मरावी, चित्रा सांडे आदि अन्य आदिवासी समुदाय एवं भाजपा के कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button