आफत की बारिश…जगह जगह जाम जल भराव ।
रतनपुर बेलगहना एनएच 45 में कई जगह लगे जाम ।

लापरवाह प्रशासन और ठेकेदार ने बिगाड़ी व्यवस्था ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 06.07.2025
बिलासपुर – पिछले कई घंटों से हो रही लगातार बारिश ने आवागमन के हालात बिगाड़ दिए हैं खासकर रतनपुर से बेलगना दारसागर होकर केंदा जाने वाली एनएच 45 में हालात काफी खराब हैं । इस रोड में कम से कम आठ से दस जगह पानी सड़कों पर कई फिट उपर तक भर गया है ऐसे में इस रोड से आवागमन करने वाले कई घंटे से फंसे हुए है ।

रतनपुर से मंझवानी ,कंचनपुर वाली रोड पर ठेकेदार की लापरवाही और अधिकारियों की मनमानी ने हालात बिगाड़ दिए हैं यहां जगह जगह पानी का जमाव खतरनाक स्तर पर आ चुका है ।

एनएच 45 के निर्माण को कई माह हो गए हैं ऐसे में अधिकारियों को बारिश के पहले यहां की व्यवस्था सुधारनी थी लेकिन अधिकारी तो अधिकारी ठहरे उन्हें कहां ये सब समझ आता है और इन अधिकारियों ठेकेदारों की मनमानी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है ।

यदि लोग रास्ता बदल के बेलगहना से करही कछार होकर आते हैं तो यहां रेलवे के अंडर ब्रिज में भी घुटनों पानी भरा है जिसे पार करना आसान नहीं है ऐसे में लोगों के पास रतखंडी नवागांव वाला रास्ता ही बचता है जो सहीं सलामत आपको कोटा पहुंचा सकता हैं जहां से आप रतनपुर और बिलासपुर पहुंच सकते हैं ।
भारी बारिश के कारण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है जगह जगह खंबे गिरे हुए है जिसे भारी बारिश में बिजली विभाग के जमीनी कार्यकर्ता सुधारने में लगे हुए है । उम्मीद है जल्द ही बारिश रूके तो हालात सामान्य हो ।



