करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

नए बनने वाले तहसील बम्हनीडीह और बाराद्वार की प्रारंभिक सूचना राजपत्र में प्रकाशित

दावे आपत्तियां 15 जून तक आमंत्रित,

बम्हनीडीह तहसील में 50 औरबाराद्वार तहसील में 39 ग्राम शामिल होगें ।

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 31.05.2020

 

 

जांजगीर -चांपा -मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप जांजगीर -चांपा जिले के बम्हनीडीह और बाराद्वार में नवीन तहसील गठन की कार्यवाही शुरू हो गई है । राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा गत 26 फरवरी 2020 को राजपत्र में प्रकाशित प्रारंभिक सूचना के मुताबिक नवीन तहसील बम्हनीडीह के अंतर्गत 17 पटवारी हल्कों के कुल -50 ग्राम और नवीन तहसील बाराद्वार के अंतर्गत -17 पटवारी हल्कों के कुल- 39 ग्राम शामिल होंगे । नई तहसील गठित करने वर्तमान तहसील चांपा और सक्ति की सीमाओं में परिवर्तन कर उक्त दोनों तहसील का गठन प्रस्तावित है।


कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने संबंधित तहसीलदारों को निर्देशित कर कहा है कि वे उक्त दोनों नवीन तहसील के गठन के मद्देनजर दावे , आपत्ति 15 जून 2020 तक प्राप्त करने की कार्रवाई करें और संकलित जानकारी कलेक्टर कार्यालय में जमा कराएं।

बम्हनीडीह तहसील क्षेत्र के लिए तहसील कार्यालय चांपा में और बाराद्वार तहसील क्षेत्र के लिए तहसील कार्यालय सक्ती में दावे आपत्ति 15 जून 2020 तक प्रस्तुत किए जा सकते है। इसके बाद प्राप्त दावे आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

प्रकाशित प्रारंभिक सूचना के अनुसार वर्तमान तहसील चांपा के राजस्व निरीक्षक मंडल बम्हनीडीह के पटवारी हल्का नंबर 7,8, 17, 18, 19, 20, 21, 22 एवं 23 के कुल 25 ग्राम राजस्व निरीक्षक मंडल बिर्रा के पटवारी हल्का नंबर 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 और 31 के कुल 25 ग्राम इस प्रकार 17 पटवारी हल्कों के 50 ग्राम नवीन तहसील बम्हनीडीह में शामिल होंगे ।

इसी प्रकार नवीन तहसील बाराद्वार के अंतर्गत वर्तमान तहसील सक्ती के राजस्व निरीक्षक मंडल नगरदा के पटवारी हल्का नंबर 1,2,3,4, 8,17 एवं 28 के कुल 20 ग्राम राजस्व निरीक्षक मंडल बाराद्वार के पटवारी हल्का नंबर 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35 और 42 के कुल 12 ग्राम ,राजस्व निरीक्षक मंडल पोरथा के हल्का नंबर 26 और 36 के कुल 7 ग्राम इस प्रकार 17 पटवारी हल्कों के 39 ग्राम नवीन तहसील बाराद्वार में शामिल होंगे।

नवीन तहसील बम्हनीडीह की सीमाएं उत्तर में -तहसील चांपा, दक्षिण-में बिलाईगढ़, पूर्व में सक्ती और पश्चिम में नवागढ़ तहसील होगी। इसी प्रकार नवीन तहसील बाराद्वार की सीमा में उत्तर दिशा में करतला ,दक्षिण- जैजैपुर ,पूर्व- सक्ति और पश्चिम दिशा में चांपा तहसील की सीमाएं होगी।

ज्ञातव्य है कि बम्हनीडीह और बाराद्वार में साल 2008 से उप तहसील कार्यालय संचालित है। वर्तमान में यहां नायब तहसीलदार द्वारा राजस्व संबंधी कार्यों का निपटारा किया जा रहा है।
पूर्ण तहसील का दर्जा मिलने के बाद‌ यहां तहसीलदार की पदस्थापना होगी । इन क्षेत्रों की जनता, किसानों को राजस्व संबंधी अनेक कार्यों की सुविधा अपने गांव के नजदीक ही मिलने लगेगी। उनके समय और धन की बचत होगी।

Related Articles

Back to top button