कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुरशिक्षा

सैंयारा बनने के चक्कर में प्रधान पाठक हो गए निलंबित ।

कोटा विकासखंड के धूमा प्राथमिक स्कूल का मामला ।

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 26.07.2025

Bilaspur-kota – सैंयारा बनने की चाह में एक प्रधानपाठक ही निलंबित हो गए । मामला है कोटा विकासखंड के धूमा प्राथमिक शाला का । स्कूल की एक महिला कर्मचारी ने स्कूल के प्रधान पाठक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी । शिकायत के बाद एक जांच समिति गठित हुई जिसने इस पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि महिला कर्मचारी की शिकायत सहीं थी । जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार धूमा प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक मनोज कुमार अनंत के द्वारा बार-बार महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ करते हुए लगातार परेशान एवं प्रताड़ित कर रहा था। प्रधानपाठक की हरकत से परेशान महिला कर्मचारी ने स्कूल के प्राचार्य से इसकी शिकायत की।

पीड़ित महिला की शिकायत की घटना के बाद दो सदस्यी जांच टीम का गठन किया गया जिसने अपनी जांच में आरोप को सही पाया । आरोपी प्रधान पाठक का कृत्य शिक्षकीय गरिमा के विपरीत होने, महिला उत्पीड़न नियम के प्रतिकूल एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के तहत मनोज कुमार अनंत प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

मनोज कुमार अनंत प्रधान पाठक का निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय प्राचार्य, शासकीय हाई स्कूल तेंदुआ वि.ख. कोटा जिला बिलासपुर में किया गया । लेकिन सोचने वाली बात ये है कि ऐसे शिक्षक को किसी औ र स्कूल में अटैच करने से क्या होगा क्या इनकी हरकत ठीक हो जाएंगी ? ऐसे शिक्षक को तो सीधे बिलासपुर जिला कार्यालय में अटैच कर देना चाहिए जिससे ये हर दिन बिलासपुर आफिस पहुंचे और अपनी हाजरी लगवाएं ।

आज ही दबंग न्यूज लाईव ने एक स्कूल में सोते हुए शिक्षक की खबर प्रकाशित की थी और दोपहर होते होते शिक्षा विभाग की एक और गंभीर खबर सामने आ गई है ऐसे में सोचा जा सकता है कि प्रदेश में ऐसे शिक्षक स्कूलों की दशा और दिशा कैसे ठीक करेंगें । 

Related Articles

Back to top button