कोटा में लग रहे स्ट्रीट लाईट में लापरवाही ,,कभी भी गिर सकते हैं खंबे ।
इंजिनियर साहब छुट्टी में और ठेकेदार लापरवाह I

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 19.08.2025
करगीरोड कोटा -किसी जमाने में नगर पालिका रह चुका नगर पंचायत कोटा फिर से नगर पालिका बनने वाला है लेकिन यहां की दशा ग्राम पंचायत से ज्यादा अच्छी नहीं है । नगर पंचायत की खस्ता हाल सड़कों में अंडर ग्राउंड वायरिंग के साथ वार्ड नम्बर दो ,तीन और दस में स्ट्रीट लाईट लगाने का काम चल रहा है ।

जानकारी के मुताबिक ये काम लगभग पैंसठ से सत्तर लाख रूपए का है लेकिन इस काम को देखने वाला कोई भी अधिकारी फिल्ड में नजर नहीं आता नतीजा ये है कि ठेकेदार ने एक एक हाथ गडढा खोद कर भारी भरकम पोल को बोल्डर से जाम कर दिया है जो कभी भी गिर सकता है ।

जानकारों का कहना है कि पोल को जाम करने के पहले गडढे की गहराई कम से कम तीन से चार फिट होनी चाहिए साथ ही 40 एमएम की गिट्टी का बेस होना चाहिए और 20 एमएम गिट्टी से अष्टकोण में इसकी ढलाई होनी चाहिए जिससे पोल मजबूती से खड़ा रहे । साथ ही अंडर ग्राउंड जो वायरिंग है उसे भी कम से कम दो फिट गहराई में डालना चाहिए जबकि यहां आधे फिट में ही वायरिंग डाल दिया जा रहा है ।
इस पूरे मामले जब ठेकेदार से जानकारी लेनी चाही गई तो उन्होंने काल ही रिसिव नहीं किया । पता चला है कि नगरपंचायत के इंजिनियर भी छुट्टी पर हैं ऐसे में नगर पंचायत के नीचे के कर्मचारी ही ये पूरा काम करवा रहे हैं ।
ये खबर भी देंखे …. ।



