वन विभाग को चाहिए कि पटैता बैरियर को बंद ही कर दे जब यहां ना तो कर्मचारी है और ना ही अधिकारी ।

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 23.08.2025
करगीरोड कोटा – वन विभाग को चाहिए कि अपने पटैता बैरियर को बंद ही कर दे क्योंकि इसकी हालत देखकर लगता है कि इस बैरियर की कोई जरूरत ही नहीं है क्योंकि यहां ना तो कर्मचारी रहते हैं ना प्रभारी अधिकारी और तो और एसडीओ को भी इस बारे में बात करने का समय नहीं है ।

जानकारी के अनुसार इस बैरियर में छह चौकीदारों की नियुक्ति है इनके उपर एक प्रभारी अधिकारी और फिर एसडीओ भी है । माना कि एसडीओ का कार्यक्षेत्र बड़ा होगा लेकिन छह चौकीदारों और प्रभारी अधिकारी को यहां रहना चाहिए लेकिन इतने लोगों के रहने के बाद भी बैरियर खुला हो और आफिस में ताला बंद हो तो फिर सवाल उठता है कि ऐसे बैरियर की जरूरत ही क्या है।

जानकारी ये भी हुई है कि यहां के छह चौकीदारों में दो तीन ही डयूटी करते हैं बाकी चार को अधिकारियों ने अपने बंगले में काम करने के लिए रखा हुआ है । इस पूरे मामले में जानकारी के लिए जब नए आए एसडीओ अनिल भास्करन से जानकारी लेने के लिए काल किया गया तो उन्होंने पहले काल ही रिसिव नहीं किया बाद में उनसे बात हुई तो उनका कहना था कि – “मैने अभी ही ज्वाईन किया है इसलिए इस बारे में जानकारी नहीं है इस बारे में जानकारी लेता हूं ।”

बहरहाल एसडीओ साहब ने जिस ढंग से पूरी जानकारी दी उससे यहीं लगा कि उन्हें अभी तक पटैता बैरियर के बारे किसी प्रकार की जानकारी ही नहीं है और हो सकता है अभी तक उन्होंने ये बैरियर देखा भी ना हो ।
ये खबर भी देखिए ….



