दोनों की खेत में ही मौत ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 16.08.2020
मुंगेली – मुंगेली जिले के कोसमतरा में रामफल एवं उसकी पत्नि की मौत गाज गिरने से हो गई है । जानकारी के मुताबिक दोनो पति पत्नि अपने खेत में काम कर रहे थे ।
पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम खराब था तथा शाम को अचानक गाज गिरने के दोनों की मौत खेत में ही हो गई । जानकारी के बाद आस पास के किसान घटना स्थल पर पहुंच गए थे ।