बच्चों को नदी में फेकने के बाद खूद भी कुद गया था नदी में ।
बच्चों का कुछ पता नहीं , अभी भी तलाश जारी ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 16.08.2020
रायगढ़ – आज सुबह एसईसीएल में कार्यरत एक कर्मचारी कार्तिकेश्वर राठिया ने अपने तीन बच्चों को उफनती नदी में फेक दिया था और खूद भी नदी में कुद गया था । जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुटी थी तथा बच्चों के साथ व्यक्ति की भी तलाश कर रही थी । लेकिन इस घटना में उस समय नया मोड़़ आ गया जब कार्तिकेश्वर की लाश घटनास्थल से एक किमी दूर जंगल में फांसी में लटकी मिली । बच्चों का अभी तक कोई पता नहीं है ।
माना जा रहा है कि बच्चों को नदी में फेकने के बाद कार्तिकेश्वर भी नदी में कुद गया था । हो सकता है बच्चों को फेकने के बाद वो उन्हें बचाने कुदा हो या ये भी हो सकता है कि वो अपनी जान देने कुदा हो । लेकिन बच्चों को ना पाने और खुद जिंदा बच जाने के बाद अपने ही हाथों बच्चों को नदी में फेक देने से क्षुब्ध होकर उसने पेड़ में फांसी लगा ली हो ।
पुलिस अब हर पहलु की जांच में जुटी हैं । लेकिन जैसे जैसे समय गुजर रहा है और बच्चों को पता नहीं चल पा रहा है उससे बच्चों के बचने की संभावना कम ही नजर आ रही है ।