छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

कुकदुर में डोकरी घटिया पुल उफान पर ,,सिमेंट भरा ट्रेक्टर बहा ।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 23.07.2024

Kumar Singh
कुकदुर – पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद क्षेत्र के कई छोटे नदी नाले और पुल पर पानी का बहाव तेज हो गया है । कल शाम भी कुई कुकदुर से सात किमी आगे डोकरी घटिया ( ढोल ढोली ) पुल पर पानी का तेज बहाव चल राह था । इसी बीच एक ट्रेक्टर सीमेंट और गिट्टी लेकर भाखुर जा रहा था । जानकारी के मुताबिक ट्रेक्टर कुई के ही रहने वाले मनोज कुमाज डीजे वाले का है जिसे ड्राईव मनी लेकर भाखुर जा रहा था साथ में साजापारा के रहने वाले नागेश, उतरा ,विजय भी थे ।


पुल पर तेज बहाव होने के बाद भी ट्रेक्टर चालक ने लापरवाही बरतते हुए पुल पार करने की कोशिश की लेकिन तेज बहाव में ट्रेक्टर पुल से नीचे बह गया । हालांकि बाद में चालक को निकाल लिया गया जिसे हल्की फुल्की चोट आई थी ।

बारिश के इस मौसम में ऐसे छोटे नदी नालों एवं पुल को पार करते हुए सावधानी रखें तथा जोखिम उठाने से बचे ।

Related Articles

Back to top button