कोरबाकरगी रोडपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

दबंग न्यूज लाईव की खबर के बाद – शिक्षक को पीटने वाला पुलिसकर्मी हुआ निलबिंत ।

किरंदुल का मामला ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 29.04.2021

दंतेवाड़ा – दंतेवाडा के किरंदुल में कल एक पुलिस कर्मी ने डयुटी जाते हुए शिक्षक विनोद कुमार गुप्ता की लाठी से बेदम पिटाई कर दी थी । हरकत निंदनीय थी किसी को भी इस तरह मारने पीटने की इजाजत कानून नहीं देता ।

इस घटना के बाद दंतेवाडा के शिक्षक संघ ने भी नाराजगी जताते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी ।इस घटना को दंतेवाडा पुलिस अधिक्षक ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी पुलिस कर्मी को निलबिंत कर दिया है ।


दबंग न्यूज लाईव ने इस अमानवीय खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद दंतेवाडा पुलिस अधिक्षक ने दोषी पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया है ।

Related Articles

Back to top button