करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

एटीएम कार्ड का पैसा चोरी करने वाले अंतरराज्यी गिरोह के सभी 07 आरोपी गिरफ्तार ।

37 स्थानों के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे का 2700 घंटे के फुटेज का किया गया जांच

घटना में प्रयुक्त वाहन कार एवं कंटेनर ट्रक जप्त ।
लाखों की रकम के साथ सामानों का जरीखा बरामद

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 10.08.2020

 

सिमगा 37 स्थान के 200 से अधिक सीसीटीवी फूटेज और 2700 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद सिमगा पुलिस ने जो कर दिखाया उसने ये साबित कर दिया कि यदि पुलिस ठान ले और ईमानदारी से मेहनत करने में जुट जाए तो अपराधी कितना भी चालाक क्यों ना हो पुलिस उसे पाताल से भी खोज निकालेगी । 2700 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सूत्रों को जोड़ते हुए सिमगा पुलिस ने एटीएम से पैसों की चोरी करने वाले सात लोगों के गिरोह को गिरफतार कर लिया । और उनके पास से सामानों का जो जरीखा बरामद हुआ उसने सभी को हतप्रभ कर दिया ।


गिरफतार किए गए आरोपियों के पास से एक आई टेन कार , एक ट्रक कंटेनर और एक ट्रक तीनों राजस्थान पासिंग के अलावा बाईस लाख रूपए नगद ,. एक देसी कट्टा . 05 नग धारदार चाकू . एक नग डेटोनेटर एवं फ्यूज वायर , 1 नग जिलेटिन रॉड , गैस कटर टॉर्च , 02 नग आक्सीजन सिलेंडर . एक नग एलपीजी सिलेंडर , तीन स्प्रे पेंट ,09. दो नगर टायर लीवर राड,. 02 नग ग्लवस 02 नग पेचकस . एक नग पाना ,. सिलेंडर चाबी वायर कटर . घटना के समय पहने हुए लोवर . 5 नग मोबाइल जप्त किया गया ।

पुलिस के अनुसार आरोपी घटना स्थल से बीस किमी दूर अपने वाहन रखते फिर बड़ी कार्गो वाहन की सहायत से एटीएम तक आते और गैस कटर की सहायत से एटीएम काट कर उसमें रखे पैसे चोरी कर लेते । पुलिस ने अथक प्रयास से हरियाणा राज्य के 01. अमर अली उर्फ तौफिक पिता सिराजुद्दीन उम्र 28 वर्ष साकिन चांदनकी थाना पुन्हाना जिला नूहू हरियाणा ,02. हैदर अली असर खान उम्र 28 वर्ष साकिन नवलगढ़ थाना बिछोर जिला नूहू हरियाणा ,03. तारीफ खान पिता जुल्ला खान उम्र 24 वर्ष साकिन ग्राम डूगरान शहजाद पुर थाना पिनगवा जिला नूहू हरियाणा ,04. मोहम्मद उर्फ चवन्नी पिता इब्राहिम उम्र 27 वर्ष साकिन सलंबा थाना नुहू जिला नूहू हरियाणा ,05. मुनफैद पिता फज्जर मुसलमान उम्र 30 वर्ष साकिन बिछौर थाना बिछोर जिला नूहू हरियाणा ,06. अमानत पिता उस्मान उम्र 25 वर्ष साकिन चांदनकी थाना पुनहाना जिला नूहू हरियाणा , 07. आजाद पिता हारून उम्र 32 वर्ष साकिन विसरू थाना पुनहाना जिला नूहू हरियाणा को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस ने एटीएम एवं बैंक के आसपास सीसीटीवी फुटेज चेकिंग की कार्रवाई प्रारंभ की गई। पुलिस की दूसरी टीम द्वारा पूर्व में पकड़े गए एटीएम चोर गिरोह के संबंध में जानकारी एकत्र करना प्रारंभ किया गया। पुलिस टीम द्वारा सिमगा से बेमेतरा, कबीरधाम होते हुए सागर मध्य प्रदेश तक लगातार 37 स्थानों के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के 2700 घंटे का सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से चेकिंग की गई। घटनास्थल के 80 किलोमीटर के दायरे के सीसीटीवी फुटेज में प्रयुक्त I 20 कार घटनास्थल से 1 किलोमीटर के बाद कहीं भी नजर नहीं आने पर घटनास्थल के आसपास के सभी 68 जाट बोर बाडियों का जांच किया गया, जहां से कोई सुराग नहीं मिला।

इस दौरान पुलिस टीम को पता चला कि उसी रात को तिल्दा शहर जिला रायपुर के भी 02 एटीएम में लूट करने की कोशिश की गई थी। अन्य तकनीकी विश्लेषण विश्लेषण एवं सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग एवं घटना के समय में एक कार्गो वाहन की संलिप्तता का पता चला। उक्त कार्गो वाहन तिल्दा शहर सिमगा, बेमेतरा एवं अन्य स्थानों की सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया।

बलौदाबाजार पुलिस टीम द्वारा उक्त कंटेनर वाहन का पतासाजी किया गया जो बसना टोल प्लाजा से संदिग्ध वाहन को उड़ीसा राज्य की ओर जाने की जानकारी प्राप्त होने पर उक्त संदिग्ध वाहन का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ उड़ीसा राज्य सीमा पर एवं आसपास पुलिस टीम के द्वारा नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन को उड़ीसा राज्य में से लौटते समय पकड़ा गया। 

Related Articles

Back to top button