अनूप सिन्हा ग्राम पाठकपुर जिला सूरजपुर
को 4000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 17.10.2020
सूरजपुर – एक किसान से पंजीयन फार्म में रकबा दर्ज कराने के नाम पर रिश्वतखोर पटवारी ने पांच हजार की मांग की । किसान ने इस बात की शिकायत एसीबी से कर दी । और फिर एसीबी ने चार हजार रूपए रिश्वत लेते पटवारी महोदय को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरजपुर जिले के पाठकपुर गांव के किसान प्रेमसाय पिता बागरसाय से वहां के पटवारी अनूप सिन्हा ने पंजीयन फार्म में रकबा दर्ज करन के लिए पांच हजार की रिश्वत मांगी । परेशान किसान ने इस बात की जानकारी और शिकायत अंबिकापुर एसीबी से कर दी । फिर एसीबी ने किसान को चार हजार रूपए दिए और जैसे ही किसान ने पटवारी को पैसे दिए एसीबी ने तत्काल घुसखोर पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।