मनमर्जी तरीके से टोकन काटने और धान खरीदने का लगाया किसानों ने आरोप ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 21.12.2020
मरवाही – देश में किसानों ने जहां किसान बिल के विरोध में मोर्चा खोला हुआ है वहीं प्रदेश के मरवाही में भी किसानों ने मोर्चा खोल दिया है लेकिन यहां के किसान किसान बिल के विरोध में नहीं भर्रीडांड खरीदी केन्द्र के कंम्प्यूटर आपरेटर ज्ञानेन्द्र प्रजापति को हटाने की मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं । किसानों का आरोप है कि आपरेटर ज्ञानेन्द्र प्रजापति मनमर्जी तरीके से टोकन काटता है जिससे किसानों को दिक्कत होती है ।
किसानों ने आपरेटर के इस व्यवहार की कलेक्टर से शिकायत की है तथा मांग की है कि आपरेटर को यहां से हटाया जाए जिससे खरीदी केन्द्र की व्यवस्था सहीं हो सके । संभवतः किसानों की ये समस्या हर खरीदी केन्द्र पर हैं जहां आपरेटर किसानों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं ।